Sirbaz Ali Khan: पाकिस्तानी पर्वतारोही सिरबाज अली खान का कमाल, कंचनजंगा फतह कर बनाया रिकॉर्ड

सिरबाज की नजरें दुनिया की सभी 14 सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ाई करने वाले पहले पाकिस्तानी पर्वतारोही बनने पर है. सिरबाज इसी महीने मकालू पर्वत पर भी चढ़ाई कर सकते हैं.

Advertisement
Sirbaj Ali Khan Sirbaj Ali Khan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST
  • सिरबाज अली खान ने बनाया रिकॉर्ड
  • हुंजा वैली के रहने वाले हैं सिरबाज

पाकिस्तान के पर्वतारोही सिरबाज अली खान ने इतिहास रच दिया है. सिरबाज दुनिया की आठ हजार या उससे ज्यादा की ऊंचाई वाली 14 सबसे ऊंची चोटियों में से 10 पर चढ़ाई करने वाले पहले पाकिस्तानी बन गए. सिरबाज दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी चोटी कंचनजंगा (8,586 मीटर) को सफलतापूर्वक फतह कर इस मुकाम तक पहुंचे.

पाकिस्तान के अल्पाइन क्लब के अधिकारियों के अनुसार हुंजा गिलगित-बाल्टिस्तान के अलीबाद इलाके के रहने वाले बत्तीस वर्षीय सिरबाज ने शुक्रवार रात शिखर पर चढ़ाई शुरू की और शनिवार को पाकिस्तानी समयानुसार लगभग सात बजे वह टॉप पर पहुंच गए.

Advertisement

सिरबाज ने साल 2017 में 8,125 मीटर ऊंचे नंगा पर्वत पर चढ़ाई करके पर्वतारोहण एरीना में अपने आगमन की घोषणा की थी. फिर अगले साल उन्होंने 8611 मीटर ऊंचे K-2 पर्वत पर चढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने ब्रॉड पीक (8,047), दुनिया का चौथा सबसे ऊंचा पर्वत माउंट ल्होत्से (8,516) और माउंट मनासलू  (8,163 मीटर) को नाप लिया.

साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण सिरबाज अली खान अपने घर पर रहे. इसके बाद साल 2021 में अपने मिशन 8x14000 को एक बार फिर से शुरू किया. इसी कड़ी में सिरबाज ने अन्नपूर्णा पर्वत  (8091 मीटर), माउंट एवरेस्ट (8,848 मीटर), गशेरब्रम II (8035) और धौलागिरी (8167 मीटर) पर चढ़ने में कामयाबी हासिल की.

अब सिरबाज की नजरें दुनिया की सभी 14 सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ाई करने वाले पहले पाकिस्तानी पर्वतारोही बनने पर हैं. अब सिरबाज का लक्ष्य इस महीने मकालू और बाद में गर्मियों में G1 पर चढ़ने का है. इसके अलावा चो ओयू और शीशपंगमा पर चढ़ने के लिए अभी तारीखें तय नहीं हुई हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement