बॉक्सर कौर सिंह का नाम बहुत लोगों ने नहीं सुना होगा. कौर सिंह इकलौते भारतीय बॉक्सर हैं जिन्होंने महान खिलाड़ी मोहम्मद अली के साथ फाइट की थी. कौर सिंह ने अपने देश के लिए भी कई मेडल जीते थे. खेल जगत में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें 1982 में अर्जुन पुरस्कार एवं 1983 में पद्मश्री भी दिया गया था. अब बॉक्सर कौर सिंह के जीवन पर आधारित पंजाबी फिल्म बन चुकी है.
इस फिल्म का नाम है, ' Padma Shri Kaur Singh' जो 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को लेकर कौर सिंह के गांव और परिवार में खुशी का माहौल है. गांववालों का कहना है पहले सिर्फ संगरूर के आसपास के लोग ही कौर सिंह को जानते थे. लेकिन अब फिल्म बनने के बाद पूरी दुनिया कौर सिंह के बारे जानेगी.
कौर सिंह की पत्नी बलजीत कौर ने बताया, 'पति के जीवन के आधार पर फिल्म बनते देख बहुत खुशी है. फिल्म के रिलीज होने के बाद गांव के लोग और पूरी फैमिली यह मूवी देखने के लिए चंडीगढ़ जाएगी. कौर सिंह को कई बीमारियों ने घेर रखा है जिसका इलाज हो रहा है. वह पूर्व सैनिक हैं ऐसे में उनका इलाज मिलिट्री की ओर से करवाया जा रहा है. एक बार जब कौर सिंह बीमार पड़े थे तो सुपरस्टार शाहरुख खान ने पांच लाख रुपये भेजे थे.'
गांववालों ने कही ये बात
गांव के लोगों का कहना है कौर सिंह गांव के नौजवानों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं क्योंकि उनके इलाके में बॉक्सिंग का खेल उतना फेमस नहीं था. लेकिन अब हमारे बच्चे इस खेल को खेलते हैं. कौर सिंह के ऊपर गर्व है क्योंकि पहले तो गांव खनाल खुर्द के आसपास के लोग ही कौर सिंह के बारे जानते थे. अब फिल्म बन चुकी है तो पूरी दुनिया के लोग उसके बारे में जानेंगे. हमारे पूरे गांव में शादी जैसा माहौल है जिस दिन फिल्म लगेगी हमारा पूरा गांव देखने जाएगा.
कौर सिंह ने साल 1977 में प्रोफेसनल लेवल पर बॉक्सिंग शुरू की थी. वैसे उनका बॉक्सिंग करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा. लेकिन छोटे से करियर में उन्होंने कई मुकाम हासिल किए. साल 1979 में कौर सिंह ने सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पिनशिप में स्वर्ण पदक जीता. इसके बाद साल 1980 में उन्हें मोहम्मद अली के साथ लड़ने का मौका मिला.
बलवंत सिंह विक्की