कोरोना वायरस को हल्के में लेना हर किसी के लिए दिक्कत पैदा कर सकता है. कुछ ऐसा ही किक बॉक्सिंग चैम्पियन Frederic Sinistra के साथ हुआ है, जिन्हें ‘The Undertaker’ के नाम से जाना जाता था. Frederic Sinistra की कोरोना के कारण मौत हो गई है, वह पिछले कुछ दिनों में वैक्सीन का विरोध कर सुर्खियों में आए थे.
41 साल के Frederic Sinistra की मौत बेल्जियम में हुई, उनके सोशल मीडिया अकाउंट से ये जानकारी फैंस को दी गई थी. Frederic Sinistra को नवंबर महीने में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, वह लगातार इसका विरोध करते रहते थे.
हालांकि, कोच की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. Frederic Sinistra आईसीयू से लगातार अपनी तस्वीरें साझा कर रहे थे. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि वह जल्द ही जबरदस्त वापसी करेंगे.
अस्पताल में रहते हुए भी Frederic Sinistra ने कोरोना की गाइडलाइन्स का विरोध किया था और कहा था कि इस तरह की गाइडलाइन्स की वजह से किक बॉक्सिंग का मैच रद्द हो गया. मौत से पहले तक Frederic Sinistra अस्पताल से ही सोशल मीडिया पर अपडेट्स डाल रहे थे.
Frederic Sinistra की पत्नी की ओर से फेसबुक पर पोस्ट किया गया है, जिसमें वह इस बात को मानने से राज़ी नहीं हैं कि Frederic Sinistra की मौत कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने की वजह से हुई है.
aajtak.in