Surajit Sengupta Death: दिग्गज भारतीय फुटबॉलर सुरजीत सेनगुप्ता का निधन हो गया है. सुरजीत ने गुरुवार को कोलकाता के प्राइवेट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. 71 वर्षीय सुरजीत पिछले महीने कोरोनावायरस वायरस की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था. वह पिछले हफ्ते से वेंटीलेटर पर थे.
सुरजीत 1970 एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. खिदिरपुर क्लब के लिए अपना फुटबॉल करियर शुरू करने के बाद वह कोलकाता के तीन बड़े क्लबों में खेले. देश के सर्वश्रेष्ठ विंगर में से एक सुरजीत ने मोहन बागान, मोहम्मडन स्पोर्टिंग और ईस्ट बंगाल के लिए भाग लिया.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुरजीत सेनगुप्ता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, 'आज हमने दिग्गज स्टार फुटबॉलर सुरजीत सेनगुप्ता को खो दिया. वह फुटबॉल प्रशंसकों के दिल की धड़कन और एक उत्कृष्ट राष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ-साथ एक आदर्श इंसान थे. वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे.'
सेनगुप्ता ईस्ट बंगाल की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने 1970 से 1976 के बीच लगातार छह बार कलकत्ता फुटबॉल लीग का खिताब जीतने के अलावा छह बार आईएफए शील्ड और तीन बार डूरंड कप का खिताब जीता था.
aajtak.in