Cristiano Ronaldo: पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. उनकी उम्र 37 साल हो गई है. रोनाल्डो ने इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ दो साल का करार किया था, जो अगले साल खत्म होने वाला है. मगर इससे पहले ही क्लब के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूनाइटेड क्लब के साथ अपना करार खत्म करने का मन बना लिया है. यानी इसी सीजन में यूनाइटेड क्लब अपने स्टार प्लेयर रोनाल्डो को खो देगा. इस बात की पुष्टि अब द रेड डेविल्स क्लब (मैनचेस्टर यूनाइटेड) ने भी कर दी है. रोनाल्डो इस समय क्लब के साथ ट्रेनिंग छोड़कर परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं.
इन क्लब के साथ जुड़ सकते हैं रोनाल्डो
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रोनाल्डो इस रेड डेविल्स क्लब को छोड़ने के बाद इंग्लिश क्लब चेल्सी या फिर फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) से जुड़ सकते हैं. खबरें जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख से जुड़ने की भी आ रही हैं. हालांकि अब तक किसी भी क्लब की तरफ से कोई ऑफर नहीं दिया गया है.
मेसी-रोनाल्डो का डबल तड़का देखने को मिल सकता है
यदि रोनाल्डो पीएसजी का हाथ थामते हैं, तो फुटबॉल फैन्स को एक ही मैच में हर बार डबल धमाका देखने को मिलेगा. दरअसल, पीएसजी से ही अर्जेंटीनाई स्टार लियोनेल मेसी भी खेलते हैं. ऐसे में पुर्तगाली स्टार भी जुड़ते है, तो मेसी और रोनाल्डो का तड़का साथ में देखने को मिल सकता है.
क्या है रोनाल्डो के यूनाइटेड क्लब छोड़ने का कारण?
दरअसल, मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब इस साल चैम्पियंस लीग के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया है. वह इंग्लिश प्रीमियर लीग में छठे नंबर पर रहा था. जबकि रोनाल्डो अपनी बढ़ती उम्र के कारण इस साल चैम्पियंस लीग में खेलना चाहते हैं, क्योंकि अगले साल इस टूर्नामेंट तक उनकी उम्र 38 के पार हो जाएगी. यही वजह है कि रोनाल्डो किसी अन्य क्लब से जुड़कर चैम्पियंस लीग खेलना चाहते हैं.
रोनाल्डो-क्लब का करार अगले साल खत्म होना है
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रोनाल्डो के साथ दो साल तक का करार किया था, जो 30 जून 2023 को खत्म होने वाला है. मगर इससे पहले ही रोनाल्डो ने क्लब छोड़ने का मन बना लिया है. हालांकि रेड डेविल्स क्लब के पास रोनाल्डो के साथ इस करार को एक साल तक बढ़ाने का भी अधिकार है. मगर क्लब ने भी रोनाल्डो को छोड़ने पर सहमति बना ली है. पिछले साल यानी 2021 में करार होने के बाद से रोनाल्डो ने यूनाइटेड क्लब के लिए 38 मैचों में 24 गोल दागे हैं.
aajtak.in