स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) को हाल ही में एवरटन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. मैच खत्म होने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो जब ग्राउंड से वापस लौट रहे थे, तब उन्होंने गुस्से में एक फैन का फोन तोड़ दिया था. अब रोनाल्डो ने इसके लिए माफी मांगी है.
शनिवार को ओल्ड ट्रेफर्ड ग्राउंड पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ऐसा किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ था. वीडियो में रोनाल्डो थोड़ा लंगड़ाकर भी चल रहे थे, क्योंकि मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी.
इसी दौरान वापस आते वक्त रोनाल्डो ने वीडियो बना रहे एक फैन का फोन तोड़ दिया था. अब क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर माफी मांगी है. उन्होंने लिखा कि अपने गुस्से के लिए मैं माफी मांगना चाहूंगा, साथ ही मैं उस सपोर्टर को मैच देखने के लिए बुलाना चाहूंगा.
आपको बता दें कि मैनचेस्टर यूनाइटेड की इस टूर्नामेंट में हालत खराब है. टीम को एवरटन के खिलाफ जीत की जरूरत थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.
अब मैनचेस्टर यूनाइटेड प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गई है और वह चैम्पियंस लीग के लिए क्वालिफाइ करने से 6 अंक पीछे है. गूडिसन पार्क में हुए मैच में एंथनी गोर्डन ने आत्मघाती गोल दागा था, जिससे एवरटन को जीत मिली थी. वहीं, यूनाइटेड पर अगले सीजन के चैम्पियंस लीग में क्वालिफाइ करने से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
aajtak.in