Asian Champions Trophy: कोरोना ने बिगाड़ा भारतीय टीम का खेल, इस बड़े टूर्नामेंट से वापस लिया नाम

कोविड-19 का मामला पाए जाने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी से हटने की घोषणा की है. गत चैम्पियन साउथ कोरिया और चीन के खिलाफ मैच रद्द होने के एक दिन बाद भारत ने यह फैसला किया है.

Advertisement
Indian women's Hockey Team (getty) Indian women's Hockey Team (getty)

aajtak.in

  • डोंगहे (साउथ कोरिया),
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST
  • भारत के खिताब जीतने की उम्मीदें समाप्त
  • एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हुई भारतीय महिला टीम

Asian Champions Trophy: कोविड-19 का मामला पाए जाने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी से हटने की घोषणा की है. गत चैम्पियन साउथ कोरिया और चीन के खिलाफ मैच रद्द होने के एक दिन बाद भारत ने यह फैसला किया है. इससे पहले मलेशियाई टीम को भी कोरोना संक्रमण के ही चलते टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा था.

एशियाई हॉकी महासंघ (AHF) के एक सूत्र ने बताया कि भारत अब टूर्नामेंट में नहीं खेल रहा है. भारतीय टीम पृथकवास में है और पॉजिटिव पाई गई खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

Advertisement

एएचएफ सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'पिछले बार की उपविजेता भारत टूर्नामेंट से बाहर है क्योंकि टीम में कोरोना संक्रमण का एक मामला पाया गया. भारत टूर्नामेंट में आगे नहीं खेलेगा.भारत को बुधवार को कोरिया से और बृहस्पतिवार को चीन से खेलना था.'

इससे पहले हॉकी इंडिया ने बुधवार को ट्वीट किया, 'खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम का चीन के खिलाफ 9 दिसंबर को होने वाला मैच नहीं होगा.'

टूर्नामेंट पर इस वायरस का प्रभाव सोमवार को ही पड़ गया था, जब मलेशिया के खिलाफ भारत का दूसरा मैच कोरोना मामले के कारण रद्द करना पड़ा था. दरअसल में, मलेशिया की एक खिलाड़ी नुरूल फाएजा शफीक कलीम कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं.

गौरतलब है कि महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी पहले 2020 में होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण दो बार स्थगित करना पड़ा था. भारत इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सर्वश्रेष्ठ रैंक की टीम थी, जिसकी विश्व रैंकिंग नौ है.

Advertisement

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए थाईलैंड को 13-0 से मात दी थी, जिसमें ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर ने पांच गोल दागे थे.लेकिन अब कोरोना वायरस ने भारतीय टीम के खिताब जीतने की उम्मीदें तोड़ दी हैं.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement