Asian Games Hangzhou China Live Updates, Day 11, 4 October Latest News: चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स में 11वें दिन (4 अक्टूबर) भारत ने 3 गोल्ड समेत कुल 12 मेडल जीते हैं. इसमें नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड दिलाया.
वहीं बॉक्सिंंग में लोवलिना बोरेगेहन ने सिल्वर मेडल जीता. इसके अलावा 12वें दिन एथलेटिक्स समेत कई अन्य खेलों में भारत के पास और मेडल्स आने की उम्मीद है.
एशियन गेम्स में 11वें दिन (4 अक्टूबर) की लाइव कवरेज, मेडल तालिका और मैचों से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
एशियन गेम्स की फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
भारत की अब तक की पदक तालिका
18 गोल्ड, 31 सिल्वर, 32 ब्रॉन्ज: कुल 81 मेडल
1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर डिंगी- ILCA4 इवेंट (सेलिंग): सिल्वर
13: इबाद अली- RS:X (सेलिंग): कांस्य
14: दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर मेडल
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान- 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
17: सिफ्त कौर सामरा- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत- मेन्स स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज
20: विष्णु सर्वनन- ILCA7 (सेलिंग): ब्रॉन्ज
21: ईशा सिंंह, वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल (शूटिंंग): सिल्वर
22: अनंत जीत सिंह, मेन्स स्कीट (शूटिंग): सिल्वर
23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): सिल्वर
24: अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
25. अनुश अग्रवाला, ड्रेसेज इंडिविजुअल (घुड़सवारी): कांस्य
26: ईशा सिंह, दिव्या टीएस और पलक गुलिया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग): सिल्वर
27: ऐश्वर्य तोमर, अखिल श्योराण और स्वप्निल कुसाले- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग): गोल्ड
28: रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस): सिल्वर
29: पलक गुलिया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड
30: ईशा सिंह- वूमेन्स10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): सिल्वर
31: महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश): ब्रॉन्ज
32: ऐश्वर्य प्रताप सिंंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): सिल्वर
33: किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज
34: सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस- 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट (शूटिंंग): सिल्वर
35. रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले, मिक्स्ड डबल्स (टेनिस): गोल्ड
36. मेन्स टीम (स्क्वैश): गोल्ड
37. कार्तिक कुमार मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): सिल्वर
38. गुलवीर सिंह- मेन्स 10 हजार मीटर (एथलेटिक्स): ब्रॉन्ज
39. अदिति अशोक (गोल्फ): सिल्वर
40. राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और प्रीति रजक- वूमेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): सिल्वर
41. कायन चेनाई, पृथ्वीराज टोंडिमन और जोरावर सिंह- मेन्स टीम इवेंट ट्रैप (शूटिंग): गोल्ड
42. कायन चेनाई- मेन्स ट्रैप (शूटिंग): ब्रॉन्ज
43. निकहत जरीन- बॉक्सिंग: ब्रॉन्ज
44. अविनाश साबले- स्टीपलचेज: गोल्ड
45. तेजिंदर पाल तूर- शॉट पुट: गोल्ड
46. हरमिलन बैंस- 1500 मीटर: सिल्वर
47. अजय कुमार- 1500 मीटर: सिल्वर
48. जिनसन जॉनसन- 1500 मीटर: ब्रॉन्ज
49. मुरली श्रीशंकर- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
50. नंदिनी अगासरा- लॉन्ग जम्प: सिल्वर
51. सीमा पूनिया- डिस्कस थ्रो: ब्रॉन्ज
52. ज्योति याराजी- 100 मीटर हर्डल: सिल्वर
53. मेन्स टीम इवेंट (बैडमिंटन): सिल्वर
54. वूमेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग): ब्रॉन्ज
55. मेन्स 3000 मीटर रिले टीम (रोलर स्केटिंग): ब्रॉन्ज
56. सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस): ब्रॉन्ज
57. पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज): सिल्वर
58. प्रीति (3000 मीटर स्टीपलचेज): ब्रॉन्ज
59. एन्सी सोजन (लॉन्ग जम्प): सिल्वर
60. भारतीय टीम (4*400 रिले): सिल्वर
3 अक्टूबर को आए मेडल्स
61. अर्जुन सिंह और सुनील सिंह (कैनोइंग डब्ल्स): ब्रॉन्ज
62. प्रीति पवार (54 किग्रा: बॉक्सिंग): ब्रॉन्ज
63. विथ्या रामराज (400M, हर्डल्स): ब्रॉन्ज
64: पारुल चौधरी (5000 मीटर): गोल्ड
65. मोहम्मद अफसल (800 मीटर): सिल्वर
66. प्रवीण चित्रवेल (ट्रिपल जंप) : ब्रॉन्ज
67: तेजस्विन शंकर डेकाथलॉन: सिल्वर
68: अन्नू रानी (भाला फेंक): गोल्ड
69. नरेंद्र (बॉक्सिंग : 92KG): ब्रॉन्ज
4 अक्टूबर को आए मेडल्स
70: मंजू रानी और राम बाबू (35 किमी रेस वॉक मिश्रित टीम स्पर्धा): ब्रॉन्ज
71: ज्योति वेनम ओजस देवताले (कंपाउंड तीरंदाजी: मिक्सड टीम इवेंट): गोल्ड
72:अनाहत सिंह- अभय सिंह (स्क्वैश मिश्रित युगल): ब्रॉन्ज
73: परवीन हुडा (बॉक्सिंंग 54-57 किग्रा): ब्रॉन्ज
74: लवलीना बोरगोहेन ( बॉक्सिंंग 66-75 KG): सिल्वर
75: सुनील कुमार (रेसलिंग): ब्रॉन्ज
76: हरमिलन बैंस (800 मीटर रेस): सिल्वर
77: अविनाश साबले (5000 मीटर रेस): सिल्वर
78: महिला टीम (4x400 रिले रेस): सिल्वर
79: नीरज चोपड़ा (जैवलिन): गोल्ड
80: किशोर जेना (जैवलिन): सिल्वर
81: पुरुष टीम (4x400 रिले रेस): गोल्ड
चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स में 11वें दिन (4 अक्टूबर) भारत ने 3 गोल्ड समेत कुल 12 मेडल जीते हैं. इसमें नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड दिलाया. भारत ने अब तक एशियन गेम्स में कुल 81 मेडल जीत लिए हैं. इसमें 18 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज शामिल हैं. इसके अलावा 12वें दिन एथलेटिक्स समेत कई अन्य खेलों में भारत के पास और मेडल्स आने की उम्मीद है.
भारत को पुरुष 4x400 रिले रेस में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई. पुरुष टीम ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया है. इसके साथ ही अब तक भारत के खाते में 18 गोल्ड और 31 सिल्वर समेत कुल 81 मेडल हो गए हैं.
पहला थ्रो: 81.26 मीटर
दूसरा थ्रो: 79.76 मीटर
तीसरा थ्रो: 86.77 मीटर
चौथा थ्रो: 87.54 मीटर
पांचवां थ्रो: फाउल
छठा थ्रो: फाउल
पहला थ्रो: 82.38 मीटर
दूसरा थ्रो: 84.49 मीटर
तीसरा थ्रो: फाउल
चौथा थ्रो: 88.88 मीटर
पांचवां थ्रो: 80.80 मीटर
छठा थ्रो: फाउल
नीरज और किशोर दोनों के अपने आखिरी यानी छठे प्रयास फाउल रहे. मगर नीरज ने गोल्ड और किशोर ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमा लिया है. नीरज का बेस्ट थ्रो 88.88 और किशोर का 87.54 मीटर का रहा. इन्हीं के दम पर ये मेडल जीते. ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है, जब जैवलिन में भारत ने एक साथ यह दोनों मेडल जीते हों.
नीरज ने अपने पांचवें प्रयास में 80.80 मीटर दूर भाला फेंका. जबकि किशोर जेना का अपना पांचवां थ्रो फाउल रहा.
भारत को महिला 4x400 रिले रेस में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई. महिला टीम ने देश को सिल्वर मेडल दिलाया है. इसके साथ ही अब तक भारत के खाते में 16 गोल्ड और 30 सिल्वर समेत कुल 78 मेडल हो गए हैं.
जैवलिन थ्रो में भारत के लिए दो मेडल आना लगभग तय हो गया है. नीरज चोपड़ा ने चौथा थ्रो 87.54 मीटर दूर का किया और गोल्ड की रेस में टॉप पर पहुंच गए हैं. जबकि किशोर जेना ने चौथा थ्रो 87.54 मीटर का किया और वो सिल्वर के लिए दूसरे नंबर पर हैं.
भारत ने पुरुषों के 5000 मीटर रेस इवेंट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. अविनाश साबले ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. इसी रेस में गुलवीर सिंह चौथे नंबर पर रहे और ब्रॉन्ज मेडल से चूक गए. इससे पहले साबले ने इसी सीजन में स्टीपलचेज में गोल्ड मेडल भी दिलाया था. नीरज के बाद अब किशोर जेना ने भी पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए पहले ही क्वालिफाई कर लिया है.
तीसरे थ्रो में नीरज चोपड़ा थोड़े अनकम्फर्टेबल नजर आए. उनका यह थ्रो फाउल रहा. वो इस थ्रो के बाद खुश भी नजर नहीं आए. मगर किशोर जेना ने अपना तीसरा थ्रो 86.77 मीटर का फेंका और वो नीरज से आगे निकल गए.
नीरज ने अपने दूसरे थ्रो पर ज्यादा ताकत लगाई. उन्होंने अपना यह दूसरा थ्रो पहले से तेज फेंका, जो 84.49 मीटर का रहा. जबकि किशोर जेना ने अपना दूसरा थ्रो 79.76 मीटर किया.
बताया गया है कि स्पष्ट रूप से माप संबंधी कुछ समस्याएं आई थीं. यहां तक कि ब्रॉडकास्ट ग्राफिक्स भी अलाइन नहीं दिख रहे थे. यानी साफ तौर पर तकनीकी खराबी के कारण उस थ्रो को मान्य नहीं किया गया. ना ही उसे फाल्ट माना गया. नीरज को रीटेक के लिए कहा गया था.
भारत के खाते में एक और सिल्वर मेडल जुड़ गया है. यह उपलब्धि 800 मीटर फाइनल में हरमिलन बैंस ने दिलाई है. उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. उन्होंने 400 मीटर रेस में भी सिल्वर मेडल दिलाया है.
नीरज ने दोबारा अपना पहला थ्रो फेंका. यह 82.38 मीटर का रहा. पहला वाला थ्रो किसी कारण से मान्य नहीं किया गया. जबकि किशोर जेना ने अपना पहला थ्रो 81.26 मीटर किया.
रेसलिंग में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. सुनील कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है. 2010 के बाद ग्रेको रोमन स्टाइल में भारत के लिए यह पहला मेडल आया है.
नीरज चोपड़ा ने अपने गोल्ड मेडल के लिए पहला थ्रो किया, जो करीब 85 मीटर के करीब जाकर गिरा. मगर एशियन गेम्स की वेबसाइट पर इसे अपडेट नहीं किया गया. साथ ही तकनीकी खराबी के कारण इवेंट को रोक दिया गया है. हालांकि आधिकारिक कोई पुष्टि नहीं की गई है.
कबड्डी में भारत के लिए पदक पक्का हो गया है. 2 जीत और एक टाई के साथ भारत की महिला कबड्डी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अपने आखिरी पूल मैच में भारत ने थाईलैंड को 54-22 से हराया.
भारत ने हॉकी सेमीफाइनल में कोरिया को 5-3 से रौंद दिया है. पुरुष हॉकी का फाइनल मुकाबला अब 6 अक्टूबर को होगा. दूसरा सेमीफाइनल चीन और जापान के बीच आज होगा. इसके विजेता से भारतीय हॉकी टीम की भिड़ंत होगी.
भारत ने क्वार्टर 4 में अपना पांचवां गोला दागा. इस तरह भारतीय हॉकी टीम की बढ़त 5-3 हो गई है. यह गोल अभिषेक ने किया.
पुरुष हॉकी: एशियन गेम्स में तीसरे क्ववार्टर का खेल समाप्त हो चुका है. भारत और कोरिया के बीच इस सेमीफाइनल मुकाबले के तीसरे क्वार्टर के अंत तक भारत दक्षिण कोरिया के खिलाफ 4-3 से आगे है.
कोरिया ने तीसरे क्वार्टर में गोल दागा. यह गोल पेनल्टी कॉर्नर पर जुंग एम ने किया.
बैडमिंटन: अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो महिला युगल के दूसरे दौर में मौजूदा विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता झांग शक्सियन और झेंग यू से 13-21, 21-23 से हार गईं. इस तरह महिला युगल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है.
पुरुष हॉकी अपडेट: हाफ टाइम तक भारत दक्षिण कोरिया के खिलाफ 4-2 से आगे चल रहा है.
भारत ने Quarter 2 में पेनल्टी कॉर्नर पर अपना चौथा गोल दागा. यह गोल अमित रोहिदास की स्टिक से 24वें मिनट में आया. यह गोल दो गोल लगातार खाने के बाद एक तरह से टीम इंडिया का कोरियाई टीम पर काउंटर अटैक था.
कोरिया की तरफ से दूसरा गोल Quarter 2 में जुंग एम (Jung M) ने किया. अब स्कोर 3-2 हो गया है. पहला गोल भी जुंग ने ही किया था. पहला गोल 17वें और दूसरा गोल 20वें मिनट में आया.
कोरिया ने दूसरे क्वार्टर में जवाबी हमला करते हुए पेनल्टी कॉर्नर पर पहला गोल किया. इस तरह मैच का स्कोर अब 3-1 हो गया है.
भारत ने कोरिया के खिलाफ जोरदार हमला करते हुए पहले ही Quarter में 3-0 से बढ़त बना ली है. यह गोल भारत की ओर 15वें मिनट में ललित कुमार उपाध्याय ने किया.
India vs South Korea Hocky Match: भारत ने इस मैच के पहले ही क्वार्टर में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस बार गोल मनदीप सिंंह ने किया. पहला गोल पांचवे मिनट में हार्दिक ने किया था.
भारत ने पहले ही क्र्वाटर में 1-0 की बढ़त बना ली है.
महिला बॉक्सिंंग (66-75 KG): भारत की लवलीना बोरगोहेन चीन की खिलाड़ी से गोल्ड मेडल के मैच में हार गईं.
महिला बॉक्सिंंग (66-75 KG): लवलीना बोरगोहेन का मैच शुरू हो गया है. उनका यह मैच गोल्ड मेडल के लिए है.
रिकर्व तीरंदाजी एशियन गेम्स में भारत का प्रदर्शन
व्यक्तिगत: अतनु और धीरज दोनों QF में हार गए
व्यक्तिगत : भजन राउंड में हार गए. राउंड 32 में अंकिता हार गईं.
मिश्रित टीम: QF में हार.
पुरुष एवं महिला टीम स्पर्धा (QF) में भारतीय चुनौती अभी भी बनी हुई है, यह इवेंट अब शुक्रवार के लिए निर्धारित है.
तीरंदाजी में अंकिता भक्त और अतानु दास रिकर्व मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गए. वहीं शूट-ऑफ में भारतीय जोड़ी इंडोनेशियाई जोड़ी से हार गई.
बॉक्सिंग में भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला है. परवीन हुडा (54-57 किग्रा) में 2 बार के विश्व चैंपियन लिन यू-टिंग से 0:5 से हार गईं. प्रीति पहले ही सेमीफाइनल में पहुंचकर पेरिस ओलंपिक के लिए जगह पक्की कर चुकी हैं.
भारत ने स्क्वैश में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. अनाहत सिंह और अभय सिंह मिश्रित युगल की जोड़ी सेमीफाइनल में हार गई. जिस वजह से भारत ने यह मेडल जीता.
स्क्वैश एशियन गेम्स: दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह ने स्क्वैश मिश्रित युगल में जीत हासिल की है. उन्होंने सेमीफाइनल में हांगकांग के ली/वोंग को रोमांचक अंदाज में 2-1 से हराया. इस जीत के साथ, उन्होंने कम से कम रजत पदक हासिल करते हुए फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीरंदाजी टीम को बधाई दी है.
कुश्ती अपडेट: सुनील के अलावा अन्य 3 भारतीय पहलवान बाहर हो गए हैं. रेपेचेज की कोई संभावना नहीं है.
ज्ञानेंद्र (ग्रीको रोमन 60 किग्रा)
नीरज (ग्रीको रोमन 67 किग्रा)
विकास (ग्रीको रोमन 77 किग्रा)
ज्ञानेंद्र (ग्रीको रोमन 60 किग्रा): राउंड 16 में हार गए
नीरज (ग्रीको रोमन 67 किग्रा): राउंड में हार गए
विकास (ग्रीको रोमन 77 किग्रा): क्ववार्टर फाइनल में हार गए
ये सभी खिलाड़ी 3 कांस्य पदक के लिए दावेदार हो सकते हैं (रेपचेज के माध्यम से)
Jyothi Vennam & Ojas Deotale Gold Medal asian games: कंपाउंड तीरंदाजी में ज्योति वेनम और ओजस देवताले की भारतीय मिश्रित टीम ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. ज्योति और ओजस देवताले ने फाइनल में कोरियाई जोड़ी को 159-158 से हराकर कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. इसके साथ ही भारत ने जकार्ता में 70 पदक जीतने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. 71वां पदक एशियन गेम्स में भारत द्वारा जीते गए एशियन गेम्स में अब तक के सबसे अधिक हैं. भारत ने 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में कुल 70 पदक हासिल किए . जकार्ता में 16 गोल्ड, 23 सिल्वर, 31 ब्रॉन्ज समेत कुल 70 पदक भारत को मिले थे. 1951 एशियन गेम्स में भारत ने 15 गोल्ड मेडल जीते थे.
भारत मेडल तालिका में 70 पदक के साथ चौथे नंबर पर है. वहीं चीन पहले स्थान पर काबिज है.
पी वी सिंधु ने इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वरदानी पर सीधे गेम में जीत के साथ एशियन गेम्स के बैडमिंटन महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
भारत के लिए मेडल नंबर 70 आ गया है. 35 किमी रेस वॉक मिश्रित टीम स्पर्धा में मंजू रानी और राम बाबू की बदौलत भारत का दिन का पहला पदक आया. इसके साथ ही भारत ने पिछले संस्करण (एशियाई खेलों के इतिहास में अब तक का सर्वश्रेष्ठ) से अपने पदकों की बराबरी कर ली है. भारत ने 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में कुल 70 पदक हासिल किए . जकार्ता में 16 गोल्ड, 23 सिल्वर, 31 ब्रॉन्ज समेत कुल 70 पदक हासिल किए थे.
पाकिस्तानी के धुरंधर अरशद नदीम एशियन गेम्स से बाहर हो गए हैं, ऐसे में नीरज चोपड़ा का आज होने वाले जेवलिन थ्रो इवेंट (भाला फेंक) में मेडल जीतना पक्का माना जा रहा है.
क्लिक करें: जानें क्या है पूरा मामला
एक्वेटिक्स: डाइविंग
सिद्धार्थ परदेशी - 10 मीटर प्लेटफार्म - प्रिलिमनरी 10:30 I
सिद्धार्थ परदेशी - 10 मीटर प्लेटफॉर्म फाइनल (यदि क्वालिफाई करते हैं)- 17:00
2. तीरंदाजी
ओजस और ज्योति बनाम मलेशिया - कंपाउंड मिश्रित टीम - क्वार्टर फाइनल - 06:10
ओजस और ज्योति Vs TBD - कंपाउंड मिश्रित टीम - सेमी फाइनल (यदि क्वालिफाई करते हैं) - 07:30
ओजस और ज्योति Vs TBD- कंपाउंड मिश्रित टीम - कांस्य पदक मैच (यदि सेमी फाइनल में हार गए) - 08:10
ओजस और ज्योति Vs TBD - कंपाउंड मिश्रित टीम - स्वर्ण पदक मैच (यदि योग्य हो) - 08:30
अतानु और अंकिता बनाम इंडोनेशिया - रिकर्व मिश्रित टीम - क्वार्टर फाइनल - 11:50
अतनु और अंकिता VS TBD- रिकर्व मिश्रित टीम - सेमी फाइनल (यदि योग्य हो) - 12:50 से
अतनु और अंकिता VS TBD- - रिकर्व मिश्रित टीम - कांस्य पदक मैच (यदि सेमी फाइनल में हार गए) - 13:30
अतानु और अंकिता VS TBD- - रिकर्व मिश्रित टीम - स्वर्ण पदक मैच (यदि योग्य हो) - 13:50
3. एथलेटिक्स
राम बाबू और मंजू रानी - 35 किमी रेसवॉक (मिश्रित रिले) - फाइनल - 04:30
सर्वेश अनिल कुशारे और जेसी संदेश - ऊंची कूद - फाइनल - 16:30
नीरज चोपड़ा और किशोर कुमार जेना - जेवलिन थ्रो - फाइनल - 16:35
शीना नेल्लिकल - ट्रिपल जंप - फाइनल - 16:40
केएम चंदा और हरमिलन बैंस - 800 मीटर फाइनल - 16:55
अविनाश साबले और गुलवीर सिंह - 5000 मीटर फाइनल - 17:10
महिला टीम - W 4X400m रिले फाइनल - 17:45
पुरुष टीम - एम 4X400 मीटर रिलेफाइनल - 18:05 IST
4. बैडमिंटन
पीवी सिंधु बनाम पीके वर्दानी - महिला एकल राउंड 16 - 07:30
एचएस प्रणॉय बनाम पी. दिमित्री - पुरुष एकल राउंड 16 - 07:50
ट्रीसा/गायत्री बनाम किम/कोंग - महिला युगल राउंड ऑफ़ 16 - 08:10
तनीषा/साई प्रतीक बनाम चेंग/तोह - मिश्रित युगल राउंड ऑफ 16 - 08:30
सात्विक/चिराग बनाम लियो/मार्टिन - पुरुष युगल राउंड 16 - 09:10
श्रीकांत बनाम के. नाराओका - पुरुष एकल राउंड 16 - 10:10
तनीषा/अश्विनी बनाम झांग/झेंग - महिला युगल राउंड 16 - 10:30
5. बॉक्सिंग
परवीन बनाम लिन वाईटी (टीपीई) - डब्ल्यू 57 किग्रा सेमी फाइनल - 11:30
लवलीना बोरगोहेन बनाम ली क्यू (सीएचएन) - डब्ल्यू 75 किग्रा फाइनल - 13:15
6. ब्रिज
जग्गी शिवदासानी, संदीप ठकराल, राजेश्वर तिवारी, सुमित मुखर्जी, राजू तोलानी, अजय खरे - पुरुष टीम सेमीफाइनल राउंड 4-6 - 06:30 बजे से
7. शतरंज
विदित गुजराती, गुकेश डी., अर्जुन एरीगैस, आर. प्रज्ञानानंद - पुरुष टीम राउंड 6 - 12:30
कोनेरू हम्पी, वंतिका अग्रवाल, वैशाली रमेशबाबू, सविता श्री भास्कर - महिला टीम राउंड 6 - 12:30
8. घुड़सवारी
तेजस ढींगरा, यश नेनेसी, कीरत सिंह नागरा - जम्पिंग फर्स्ट राउंड इंडीविजुअल क्ववालिफायर- 06:30
तेजस ढींगरा, यश नेनेसी, कीरत सिंह नागरा - जम्पिंग फर्स्ट राउंड टीम क्ववालिफायर - 06:30
9. हॉकी
पुरुष टीम बनाम कोरिया - सेमीफाइनल - 13:30
10.कबड्डी
पुरुष टीम बनाम थाईलैंड - प्रिलिमनरी राउंड - 06:00
महिला टीम बनाम थाईलैंड -प्रिलिमनरी राउंड - 13:30
11. Sport Climbing
भारतीय टीम - डब्ल्यू स्पीड रिले योग्यता - 09:05
भारतीय टीम - डब्ल्यू स्पीड रिले सेमी फाइनल (यदि क्ववालिफाई करते हैं) - 17:54
भारतीय टीम - डब्ल्यू स्पीड रिले कांस्य पदक (यदि क्ववालिफाई करते हैं) - 18:10
भारतीय टीम - डब्ल्यू स्पीड रिले स्वर्ण पदक (यदि क्ववालिफाई करते हैं) - 18:13
12. स्क्वैश
हरिंदर और दीपिका बनाम हांगकांग - मिश्रित युगल सेमीफाइनल - 09:30
अभय और अनाहत बनाम मलेशिया - मिश्रित युगल सेमीफाइनल - 10:30
सौरव घोषाल बनाम एलसीएच हेनरी (हांगकांग) - पुरुष एकल सेमीफाइनल - 15:30
13. वॉलीबॉल
महिला टीम बनाम नेपाल - महिला वॉलीबॉल क्लासिफिकेशन -8वीं, 9वीं-13वीं- 08:00
14. कुश्ती
ज्ञानेंद्र बनाम एम. दलखानी (IRI) - 60 किग्रा जीआर क्वालिफिकेशन/रेपचेज/क्वार्टर फाइनल/सेमी फाइनल - 07:30 के बाद
नीरज बनाम बख्शिलोव (यूजेडबी) - 67 किग्रा जीआर क्वालिफिकेशन/ रेपेचेज/ क्वार्टर फाइनल/ सेमी फाइनल - 07:30 के बाद
विकास vs TBD - 77 किग्रा जीआर क्वालिफिकेशन/रेपचेज/क्वार्टर फाइनल/सेमीफाइनल - 07:30 के बाद
सुनील कुमार बनाम एफ. पेंग (चीन) - 87 किग्रा जीआर क्वालिफिकेशन/रेपचेज/क्वार्टर फाइनल/सेमीफाइनल - 07:30 से आगे
ज्ञानेंद्र vs TBD - 60 किग्रा जीआर कांस्य पदक/स्वर्ण पदक मैच (यदि क्ववालिफाई करते हैं) - 14:30 से आगे
नीरज vs TBD - एम 67 किग्रा जीआर कांस्य पदक/स्वर्ण पदक मैच (यदि क्ववालिफाई करते हैं) - 14:30 से आगे
विकास vs TBD - एम 77 किग्रा जीआर कांस्य पदक/स्वर्ण पदक मैच ((यदि क्ववालिफाई करते हैं) - 14:30 से आगे
सुनील कुमारvs TBD - एम 87 किग्रा जीआर कांस्य पदक/स्वर्ण पदक मैच (यदि क्ववालिफाई करते हैं) - 14:30 से आगे
3 अक्टूबर को भारत ने 2 गोल्ड मेडल समेत कुल 9 मेडल अपने नाम किए.
एशियन गेम्स 2023 में भारत के आज (4 अक्टूबर) के महत्वपूर्ण इवेंट
1: नीरज चोपड़ा का इवेंट आज शाम 4 बजकर 35 मिनट पर होगा.
2: कुश्ती के मुकाबले शुरू होंगे
3: तीरंदाजी: मिश्रित टीम (पदक तय किए जाएंगे)
4: हॉकी सेमीफाइनल: भारत बनाम कोरिया
5: बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन फाइनल में, उनसे भारत गोल्ड मेडल की उम्मीद करेगा
एशियन गेम्स 4 अक्टूबर 2023 की लाइव कवरेज में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है.