...तो नीरज चोपड़ा का 'गोल्ड' पक्का? ये पाकिस्तानी धुरंधर एश‍ियन गेम्स से बाहर... जानें क्या है पूरा मामला

Arshad Nadeem out from Asian Games: पाकिस्तान के भाला फेंक ख‍िलाड़ी अरशद नदीम ने एश‍ियन गेम्स से नाम वापस ले ल‍िया है. दरअसल, वह 4 अक्टूबर को होने वाले इवेंट से पहले घायल हो गए हैं. इसके बाद अब इस इवेंट में भारत के नीरज चोपड़ा का जीतना तय माना जा रहा है.

Advertisement
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम

aajtak.in

  • हांगझोउ ,
  • 03 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

Pakistani Javelin player Arshad Nadeem withdrawn from tomorrow Final: पाकिस्तान के धाकड़ भाला फेंक ख‍िलाड़ी अरशद नदीम कल (4 अक्टूबर) होने वाले जेवल‍िन थ्रो फाइनल इवेंट से हट गए हैं. इसके बाद अब इस इवेंट के ल‍िए भारत के नीरज चोपड़ा फेवरेट माने जा रहे हैं. 

हांगझोउ पहुंचने के बाद अरशद नदीम ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने साथ आए डॉ. असद अब्बास से शिकायत की कि वह कई महीनों से लगातार दर्द से जूझ रहे हैं. यह दिक्कत उन्हें विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के बाद हुई है.

2 अक्टूबर को उन्होंने फिर से दाहिने घुटने में दर्द की शिकायत की. इसके बाद उन्होंने एशिएन गेम्स में भाला फेंक स्पर्धा में भाग लेने की से पहले अपनी चोट की जांच की बात कही. 

Advertisement

इसके बाद पाकिस्तानी टीम के साथ आए चीफ मेडिकल ऑफिसर ने अरशद नदीम की व्यापक जांच की सिफारिश की. इसके बाद अरशद नदीम की एक स्थानीय अस्पताल में एक नॉन-इनवेसिव टेस्ट यानी एमआरआई सहित कई जांच की गईं.

एमआरआई से पता चला कि उन्हें पुरानी चोट लगी हुई है. इसके बाद डॉक्टरों की राय के बाद अरशद नदीम ने अब एश‍ियन गेम्स में में भाग नहीं लेने का फैसला किया है. अरशद का मानना है कि इससे उनकी चोट और नहीं बढ़ेगी, वहीं अगर वह यहां एश‍ियाड में खेलते तो वो पेरिस 2024 में ओलंप‍िक में हिस्सा नहीं ले पाते. 

2018 में नीरज चोपड़ा ने जीता था मेडल 

एश‍ियन गेम्स में नीरज चोपड़ा से भारत को गोल्ड मेडल की उम्मीद है. चोपड़ा ने 2018 में एश‍ियन गेम्स में भाला फेंक (जेवल‍िन थ्रो) में गोल्ड मेडल जीता था. एशि‍याड 2018 में स‍िल्वर मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता था. इन दोनों ही ख‍िलाड़‍ियों की प्रत‍िद्वंद‍िता जाह‍िर रही है. हालांकि ये दोनों ही ख‍िलाड़ी एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं. दोनों के बीच एक अच्छा बॉन्ड भी है. नीरज चोपड़ा 4 अक्टूबर को एशियाई खेलों में पुरुष भाला फेंक फाइनल में किशोर जेना के साथ एक्शन में होंगे. यह इवेंट दोपहर 3:30 बजे शुरू होने की संभावना है. 

Advertisement

नीरज चोपड़ा ने अरशद के बारे में क्या कहा था? 

 हांगझोड एश‍ियन गेम्स में अरशद नदीम संग अपने मुकाबले से पहले नीरज चोपड़ा ने आजतक से खास बातचीत की थी. नीरज ने कहा था, "मुझे पता है कि हर कोई भारत पाकिस्तान के बारे में बात करता है... अरशद एक अच्छा थ्रोअर है, मैं यहां उससे नहीं मिला हूं. " नीरज ने इस बातचीत में अरशद संग मुलाकात की उम्मीद की जताई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement