IPL 2023 KKR vs DC Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में आज (20 अप्रैल) डबल हेडर खेला जा रहा है. दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीमें आमने-सामने होंगी. अब तक अपने सभी 5 मैच गंवा चुकी दिल्ली की टीम इस सीजन में जीत का खाता खोलने उतरेगी.
दिल्ली के लिए यह करो या मरो का मैच है, जिसमें उसे केकेआर टीम के स्टार प्लेयर रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर का तोड़ निकालना होगा. दिल्ली और कोलकाता के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
आज दिल्ली हारी, तो प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन
पिछले सीजन में दिल्ली टीम के स्टार रहे पृथ्वी शॉ पर गाज गिर सकती है. वो इस सीजन के 5 मैचों में सिर्फ 34 रन ही बना सके हैं. उनका बेस्ट स्कोर 15 रन रहा है. इससे उनके टीम से बाहर किए जाने की आशंका प्रबल है. दिल्ली इस सीजन में अभी तक पांचों मैच गंवा चुकी है, जिससे केकेआर के खिलाफ मैच में शीर्षक्रम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में आजमाये गए सरफराज खान को पावरप्ले के ओवरों के लिए स्पेशली ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में उतारा जा सकता है, जबकि दूसरा विकल्प अनुभवी मनीष पांडे को ऊपर भेजने का हो सकता है. डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम अगर यह मैच हार जाती है तो प्लेआफ में पहुंचने के सारे दरवाजे लगभग बंद हो जाएंगे.
पृथ्वी शॉ की खराब फॉर्म दिल्ली के लिए सिरदर्द
दिल्ली के लिए सबसे बुरी खबर शॉ का खराब फॉर्म रहा है. पूर्व अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान शॉ अपने चिर परिचित अंदाज में नहीं दिखे हैं. उन्होंने 2021 में 479 और पिछले साल 10 मैचों में 283 रन बनाए थे, लेकिन इस बार तेज गेंदबाजों का वह सामना भी नहीं कर पा रहे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पिछले मैच में वह रन आउट हो गए, जिसमें दिल्ली को 23 रन से पराजय झेलनी पड़ी. वॉर्नर के खराब फॉर्म की आलोचना भले ही हो रही है, लेकिन दूसरे छोर से विकेटों के पतन के बीच उन्हें खुलकर खेलने का मौका ही नहीं मिल रहा. उन्होंने 5 मैचों में 116 की स्ट्राइक रेट से 228 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श तीसरे नंबर पर चल नहीं सके हैं. ऐसे में रिली रोशौ या रोवमैन पॉवेल को उतारा जा सकता है. यश धुल के पास तकनीक की कमी है और वह इससे उबर नहीं पा रहे हैं. दिल्ली की बेंच स्ट्रेंथ भी काफी कमजोर है, जिसकी वजह से खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों के विकल्प ही नहीं है.
केकेआर की रीढ़ हैं रिंकू, नीतीश और रसेल
दूसरी ओर केकेआर पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार को भुलाना चाहेगी. कप्तान नीतीश राणा, मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह और वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसेल के पास किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ने की काबिलियत है.
केकेआर टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज की जगह इंग्लैंड के जेसन रॉय को उतारा जा सकता है. लेग स्पिनर सुयश शर्मा का अपने घरेलू मैदान पर यह पहला मैच होगा. केकेआर की सफलता की कुंजी नीतीश, रिंकू, रसेल और वेंकटेश अय्यर का फॉर्म रहेगी.
ये हो सकती है दिल्ली-कोलकाता की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ/मुस्तफिजुर रहमान (इम्पैक्ट प्लेयर), मिचेल मार्श, यश धुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमन खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव और एनरिक नॉर्खिया.
कोलकाता नाइट राइडर्स: जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर/सुयश शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर), नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन और वरुण चक्रवर्ती.
aajtak.in