इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इतिहास में ऐसा शायद पहली ही बार हुआ था कि 2022 सीजन में टीवी रैटिंग लगातार गिरती गई. इस पर बीसीसीआई समेत कई दिग्गजों ने चिंता जताई. इसमें सबसे बड़ा कारण यह भी माना गया कि इस सीजन में क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स नहीं खेले.
मगर अब फैन्स के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स अगले आईपीएल सीजन में नजर आ सकते हैं. मगर वह बतौर खिलाड़ी नहीं, कोच या मेंटर के रूप में मौजूद रह सकते हैं. डिविलियर्स ने खुद इस बात के संकेत दिए हैं.
'अगले IPL सीजन में उपलब्ध रहूंगा, ये तय है'
एबी डिविलियर्स से VUSport के इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वह अगले आईपीएल सीजन में बतौर कोच या मेंटर नजर आएंगे? इस पर अफ्रीकी स्टार ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो अभी तक मैंने कोई फैसला नहीं लिया है. लेकिन यह बात तय है कि मैं अगले IPL में उपलब्ध रहूंगा. यह पक्का नहीं है कि कितनी क्षमता रहेगी, लेकिन मैं वहां मौजूद रहूंगा. मैंने ट्विटर पर यह सुना है कि मैं बेंगलुरु कैम्प से जुड़ सकता हूं. ऐसे में मैं अपने दूसरे घर (बेंगलुरु) में लौटना और चिन्नास्वामी में खचाखच भरे स्टेडियम में मैच देखना पसंद करूंगा.'
38 साल के एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पहले दो क्रिकेटर बन गए हैं. फ्रेंचाइजी ने 17 मई को इस खबर की पुष्टि की. खास बात यह है कि आरसीबी हॉल ऑफ फेम लॉन्च करने वाली आईपीएल की पहली फ्रेंचाइजी भी है.
RCB के लिए डिविलियर्स ने खेले 157 मैच
एबी डिविलियर्स ने IPL में आरसीबी के लिए कुल 156 मैच खेले, जिसमें उनके नाम पर 2 शतक और 37 अर्धशतकों की मदद से 4491 रन दर्ज हैं. वहीं टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक कहे जाने वाले क्रिस गेल ने आरसीबी के लिए 91 मैच खेलकर 3420 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 21 अर्धशतक शामिल रहे.
क्रिस गेल भी खेल सकते हैं अगला आईपीएल सीजन
हाल ही में क्रिस गेल ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'पिछले कुछ सालों में IPL में मुझे महसूस हुआ है कि मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया. तब मैंने सोचा कि ठीक है यदि आपको इस खेल और IPL में इतना कुछ करने के बाद भी वह सम्मान नहीं मिला जिसके आप हकदार थे, तो ठीक है, मैं मेगा ऑक्शन में अपना नाम शामिल नहीं करूंगा. बस यही वजह रही कि मैं उससे हट गया. क्रिकेट के बाद भी जीवन होता है और मैं इससे सामंजस्य बिठाने की कोशिश कर रहा हूं.'
IPL में खेलने को लेकर गेल ने कहा, 'मैं अगले साल वापसी करूंगा. उन्हें मेरी जरूरत है. IPL में मैंने तीन टीमों KKR, RCB और पंजाब के लिए क्रिकेट खेली है. मैं आरसीबी और पंजाब में से किसी एक टीम में रहकर खिताब जीतना पसंद करूंगा. आरसीबी में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है और पंजाब भी अच्छा है.'
aajtak.in