इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होना है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों-टीमों के बीच यह मुकाबला होना है. सनरइजर्स हैदराबाद के लिए यह मुकाबला काफी अहम है क्योंकि मुंबई के खिलाफ हारने पर वह प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी.
इन दोनों चैंपियन टीमों के लिए यह सीजन काफी खराब रहा है. दोनों टीमों ने इस सीजन में अब तक 12-12 मैच खेले हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद को 5 और मुंबई इंडियंस को महज मुकाबले में ही जीत मिल सकी है. मुंबई इंडियंस अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे स्थान पर है
मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा ने बनाए हैं. इस युवा खिलाड़ी ने अब तक 12 मैचों में 368 रन बनाए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह और डेनियल सैम्स ने इस सीजन में अब तक 11-11 विकेट लिए हैं. सनराइजर्स के लिए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 374 रन बनाए हैं. वहीं टी नटराजन. और उमरान मलिक के नाम पर 18-18 विकेट दर्ज हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
मुंबई के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद भी प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है, लेकिन दोनों टीमों में बड़े सितारों को देखते हुए अच्छे खेल की उम्मीद है. इन दोनों टीमों ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ कुल 18 मैच खेले हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 10 मैच और सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मैच जीते.
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, डेनियल सैम्स, ऋतिक शौकीन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ.
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान) , राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर) , शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
बेस्ट फैंटेसी XI: ईशान किशन, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान) , एडेन मार्करम, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, टी. नटराजन, उमरान मलिक.
aajtak.in