Jos Buttler Catch: फील्डिंग में भी जोस बटलर का कमाल, मुंबई के खिलाफ पकड़ा सुपरमैन कैच, Video

राजस्थान के लिए मुंबई के खिलाफ बल्ले से शानदार खेल दिखाने वाले जोस बटलर ने फील्ड में भी राजस्थान के लिए शानदार खेल दिखाया. राजस्थान ने मुंबई को 23 रनों से हराया.

Advertisement
Jos Buttler (IPL) Jos Buttler (IPL)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST
  • बल्ले के साथ फील्ड में भी चमके जोस बटलर
  • लपका एक जबरदस्त कैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले में जोस बटलर का कमाल बल्लेबाजी के साथ फिल्डिंग में भी देखने को मिला. अमूमन विकेट के पीछे नजर आने वाले जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स के लिए आउटफील्ड में नजर आते हैं.

जोस बटलर ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद पर मिडविकेट में लंबी दौड़ लगाकर ऑलराउंडर डैनियल सैम्स का एक शानदार कैच लपका. 

Advertisement

इससे पहले जोस बटलर ने बल्ले से राजस्थान के लिए शतक जड़ा था. मुंबई की पारी के 16वें ओवर में ऑलराउंडर डैनियल सैम्स ने अपनी पहली ही गेंद पर एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में काफी ऊपर गई, जोस बटलर ने कवर रीजन से मिडविकेट की तरफ एक लंबी दौड़ लगाते हुए सैम्स का मुश्किल कैच हवा में डाइव मारकर पूरा किया. जोस बटलर के इस कैच के बाद वह सोशल मीडिया ट्रेंड भी बन गए हैं. 

ऑलराउंडर डैनियल सैम्स के विकेट ने राजस्थान की पकड़ मुकाबले में मजबूत कर दी और प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट ने 19वें और 20वें ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को जीत दिला दी. इससे पहले बल्लेबाजी में जोस बटलर ने आईपीएल में अपना दूसरा शतक भी पूरा किया था.

Advertisement

बटलर ने राजस्थान के लिए 68 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 100 रनों की पारी खेली. बटलर की पारी की बदौलत राजस्थान ने मुंबई को 194 रनों का लक्ष्य दिया था. 

गेंदबाजी में राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 ओवरों में 26 रन देकर विकेट अपने नाम किए, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन और नवदीप सैनी ने 1-1 विकेट हासिल किया. राजस्थान ने अपना लगातार दूसरा मुकाबला जीता. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement