इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से ठीक पहले गुजरात टाइटन्स को झटका लगा. इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने इस बार के आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया. गुजरात टाइटन्स के लिए ये पहला सीजन है, ऐसे में उनके लिए यह बड़ा झटका है. जेसन रॉय ने अब एक लंबा नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने आईपीएल में हिस्सा नहीं लेने का कारण बताया है.
जेसन रॉय ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘भारी दिल के साथ मैंने इस साल आईपीएल में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. मैं टीम मैनेजमेंट और हार्दिक का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने आईपीएल ऑक्शन में मुझपर भरोसा जताया. पिछले तीन साल से दुनिया में जो भी हो रहा है, उसका मुझपर काफी प्रभाव पड़ा है’.
जेसन रॉय ने अपने ट्वीट में कहा कि मुझे लगता है कि यही सही वक्त है जब मुझे अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करना चाहिए. आने वाले दो महीनों में मेरा शेड्यूल और भी बिजी होने जा रहा है. मैं गुजरात के सारे मैच देखूंगा और सपोर्ट करूंगा, ताकि वह पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीत सके.’
इंग्लैंड के बल्लेबाज ने लिखा कि वह सभी का शुक्रिया करते हैं, जिन्होंने उनके इस फैसले का सम्मान किया. आपको बता दें कि जेसन रॉय को गुजरात टाइटन्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, यही उनका बेस प्राइस भी था. अब जेसन रॉय की जगह गुजरात को एक ओपनर की जरूरत होगी.
गुजरात टाइटंस स्क्वॉड
ड्राफ्ट किए गए- हार्दिक पांड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (8 करोड़)
बल्लेबाज/विकेटकीपर- जेसन रॉय (2 करोड़), अभिनव सदरंगानी (2.6 करोड़), डेविड मिलर (3 करोड़), ऋद्धिमान साहा (1.9 करोड़), मैथ्यू वेड (2.40 करोड़)
ऑलराउंडर- राहुल तेवतिया (9 करोड़), डोमिनिक ड्रेक्स (1.10 करोड़), जयंत यादव (1.70 करोड़), विजय शंकर (1.40 करोड़), दर्शन नालकंडे (20 लाख), गुरकीरत सिंह मान (50 लाख), साई सुदर्शन (20 लाख)
गेंदबाज- मोहम्मद शमी (6.25 करोड़), लॉकी फर्ग्यूसन (10 करोड़), नूर अहमद (30 लाख), आर साई किशोर (3 करोड़), यश दयाल (3.20 करोड़), अल्जारी जोसेफ (2.40 करोड़), प्रदीप सांगवान (20 लाख), वरुण आरोन (50 लाख)
स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 23 (15 भारतीय, 8 विदेशी)
aajtak.in