KL Rahul IPL 2022: कैप्टन राहुल का सुपरमैन कैच, क्रुणाल की बॉल पर मार्करम को ऐसे लपका, Video

केएल राहुल ने एडन मार्करम का एक शानदार कैच लपका, जो मैच के लिहाज से काफी अहम था. साथ ही, केएल राहुल ने बल्लेबाजी में भी क्लास दिखाते हुए 50 गेंदों पर 68 रनोंं की शानदार पारी खेली.

Advertisement
KL Rahul  (BCCI) KL Rahul (BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST
  • लखनऊ ने सनराइजर्स को 12 रनोंं से दी मात
  • कप्तान केएल राहुल ने किया शानदार प्रदर्शन

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2022 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. सोमवार (4 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 12 रनोंं से मात दी. टीम की जीत में केएल राहुल का अहम योगदान रहा, जिन्होंने बल्ले के साथ ही अपनी कप्तानी और फील्डिंग से काफी प्रभावित किया.

केएल राहुल ने एडन मार्करम का एक शानदार कैच लपका, जो मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. 11वें ओवर में क्रुणाल पंड्या की पहली गेंद पर एडन मार्करम इनसाइड आउट शॉट लगाना चाहते थे. लेकिन शॉट की टाइमिंग सही नहीं थी और गेंद कवर रीजन की ओर गई, जहां केएल राहुल ने ऊपर की ओर जंप लगाकर एक शानदार कैच लपका.

Advertisement

राहुल के कैच का देखें वीडियो

बल्ले से दिया शानदार योगदान 

केएल राहुल बल्लेबाजी ने में भी अपना क्लास दिखाते हुए 50 गेंदों पर 68 रनोंं की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके एवं एक छक्का शामिल था. राहुल ने इस दौरान दीपक हुड्डा के साथ चौथे विकेट के लिए 87 रनोंं कि साझेदारी की. इस पार्टनरशिप के चलते लखनऊ टीम एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पाई.

आवेश खान ने चटकाए चार विकेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 169 रन बनाए. कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 68 और दीपक हुड्डा ने 51 रनों की पारी खेली. सनराइजर्स की ओर से टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर और रोमारियो शेफर्ड ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया.

जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी ने 44 और निकोलस पूरन ने 34 रनों का योगदान दिया. लखनऊ की ओर से आवेश खान ने 4 और जेसन होल्डर ने 3 खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं क्रुणाल पंड्या को दो सफलताएं हासिल हुईं.

Advertisement

लखनऊ पांचवें स्थान पर

इस जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गई है. टॉप चार में मौजूद राजस्थान रॉयल्स (RR), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स (PBKS) के भी 4-4 अंक है. लेकिन खराब रनरेट की वजह से लखनऊ 5वें पायदान पर है.



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement