आईपीएल 2022 के शुरुआती मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स KKR) के बीच टक्कर हुई. इस मुकाबले के दौरान केकेआर के विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन का कमाल देखने को मिला. जैक्सन ने रॉबिन उथप्पा को वाइड बॉल पर स्टंप आउट कर दिया. उथप्पा मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंद को कदमों का इस्तेमाल करके मारना चाहते थे, लेकिन वह पूरी तरह गच्चा खा गए.
नतीजतन जैक्सन ने फुर्ती दिखाते हुए गिल्लियां बिखेर दीं. इस स्टंपिंग से ठीक पहले वरुण अपने पिछले ओवर में अंबति रायुडू का विकेट लेने चूक गए थे क्योंकि गेंद स्टंप पर लगी थी, लेकिन बेल्स नहीं गिरी. परिणामस्वरूप रायडू आउट होने से बच गए थे.
तेंदुलकर ने की तारीफ
शेल्डन जैक्सन ने अपनी शानदार स्टंपिंग की बदौलत दिग्गज खिलाड़ियों को अपना मुरीद बना लिया है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने जैक्सन के विकेटकीपिंग की प्रशंसा करते हुए बड़ी बात कही है. तेंदुलकर ने कहा कि इस स्टंपिंग ने उन्हें महान विकेटकीपर एमएस धोनी की याद दिला दी.
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, वह एक शानदार स्टंपिंग थी. शेल्डन जैक्सन की गति ने मुझे महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. बिजली की तेजी से.'
सचिन की प्रशंसा जैक्सन के लिए काफी बड़ी है, जो एक विकेटकीपर को मिल सकती है क्योंकि एमएस धोनी टीम इंडिया के साथ-साथ सीएसके के ऑलटाइम बेस्ट विकेटकीपर माने जाते हैं. धोनी विकेट के पीछे पलक झपकते ही अपनी तेज स्टंपिंग के लिए जाने जाते हैं.
सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं जैक्सन
35 वर्षीय शेल्डन जैक्सन ने अबतक किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया है. वह घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं और अपनी टीम के लिए विकेट कीपिंग करते हैं. हालिया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा था. अपने पिछले 11 मैचों में उन्होंने 147.83 के स्ट्राइक रेट से 513 रन बनाए.
जैक्सन को आईपीएल में अबतक कुछ खास मौके नहीं मिले हैं. साल 2013 में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. वह कुछ सालों से केकेआर के साथ हैं लेकिन अपने करियर में अब तक केवल पांच आईपीएल मैच खेले हैं.
aajtak.in