IPL 2022: आरसीबी फैन्स के लिए बुरी खबर...अब एक हफ्ते तक टीम से बाहर रहेगा ये क्रिकेटर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CSA) द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक बोर्ड के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल खिलाड़ी छह अप्रैल से पहले चयन के लिये उपलब्ध नहीं रख सकते हैं. ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल मंगलवार (5 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भाग नहीं लेंगे.

Advertisement
Josh Hazlewood Josh Hazlewood

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • आरसीबी ने अब तक खेले हैं दो मुकाबले
  • 5 अप्रैल को राजस्थान से होगा मुकाबला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अब तक  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए आरसीबी की टीम से नहीं जुड़े पाए हैं. हेजलवुड के कम से कम एक सप्ताह तक उपलब्ध रहने की संभावना नहीं है.

पाकिस्तान दौरे में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हेजलवुड अगले कुछ दिनों में टीम से जुड़ेंगे और चयन के लिए उपलब्ध होने से पहले उन्हें तीन दिन तक क्वारंटीन रहना होगा. हेजलवुड के 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहने की संभावना है.

Advertisement

आईपीएल के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी को बताया, 'हेजलवुड अगले कुछ दिनों में टीम से जुड़ेंगे. वह दूसरे खिलाड़ियों की तरह पाकिस्तान सीरीज के बाद अपनी फ्रेंचाइजी से सीधे नहीं जुड़े. हेजलवुड ने निजी कारणों से कुछ दिन का विश्राम लिया था.'

उधर, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CSA) द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक बोर्ड के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल खिलाड़ी 6 अप्रैल से पहले चयन के लिए उपलब्ध नहीं रख सकते हैं. कहने का मतलब यह हुआ कि ग्लेन मैक्सवेल उपलब्ध रहने के बाद मंगलवार (5 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भाग नहीं लेंगे.

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड सबसे महंगे बिकने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रहे थे. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. हेजलवुड आईपीएल के पिछले दो सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आ हिस्सा थे.

Advertisement



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement