IPL 2022: 'ये तो फाफड़ा है', तेवतिया जी ने टेस्ट की गुजराती डिश, देखें मज़ेदार वीडियो

गुजरात टाइटन्स (GT) 2 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अपना अगला मैच खेलने जा रही है. पुणे के एमसीए स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा. पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को पराजित किया था. ऐसे में गुजरात की तरह दिल्ली भी आत्मविश्वास से लबरेज होगी.

Advertisement
Rahul Tewatia and Gurkeerat (twitter) Rahul Tewatia and Gurkeerat (twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:25 AM IST
  • पहले मैच में तेवतिया ने खेली थी शानदार पारी
  • 24 बॉल पर बनाए थे नाबाद 40 रन

गुजरात टाइटन्स (GT) का आईपीएल आगाज शानदार अंदाज में हुआ था. 28 मार्च (सोमवार) को अपने पहले मुकाबले में गुजरात ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 5 विकेट से मात दी थी. गुजरात की जीत के हीरो राहुल तेवतिया रहे थे, जिन्होंने 24 गेंदों पर नाबाद 40 रनों की पारी खेली थी.


गुजरात टाइटन्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के दो खिलाड़ियों राहुल तेवतिया और गुरकीरत मान के सामने चार प्रकार के गुजराती व्यंजन परोसे जाते हैं. दोनों खिलाड़ियों के आंखों पर पट्टी बांधकर उनसे डिश की पहचान करने को कहा जाता है.  राहुल तेवतिया हरियाणा और गुरकीरत मान पंजाब से ताल्लुक रखते हैं, ऐसे में दोनों के लिए गुजराती डिश का लुत्फ लेना काफी खास था.

Advertisement

गुजरात टाइटन्स पहली बार आईपीएल में भाग ले रही है. नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने तीन खिलाड़ियों हार्दिक पंड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को अपने साथ जोड़ा था. साथ ही, फ्रेंचाइजी ने हार्दिक को टीम का कप्तान भी बनाया था. मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, राहुल तेवतिया पर काफी पैसे खर्च किए.

गुजरात टाइटन्स 2 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना अगला मैच खेलने जा रही है. पुणे के एमसीए स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा. पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को पराजित किया था. ऐसे में गुजरात की तरह दिल्ली भी आत्मविश्वास से लबरेज होगी.

9 करोड़ में बिके थे तेवतिया

गुजरात टाइटन्स ने राहुल तेवतिया को नौ करोड़ रुपए में खरीदा था. तेवतिया का बेस प्राइस 40 लाख रुपए था. तेवतिया इससे पहले राजस्थान रॉयल्स (RR), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का हिस्सा रह चुके हैं. तेवतिया ने अबतक 48 आईपीएल मुकाबले में 561 रन बनाने के अलावा 32 विकेट चटका चुके हैं. वहीं, गुरकीरत मान की बात की जाए, तो उन्हें 50 लाख रुपए में फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया था.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement