Advertisement

LSG vs SRH, IPL 2022: SRH की लगातार दूसरी हार, लखनऊ ने 12 रनों से दी मात

aajtak.in | 05 अप्रैल 2022, 11:56 AM IST

आईपीएल 2022 के 12वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 12 रनों से हरा दिया है. 170 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी.

SRH vs LSG Match

हाइलाइट्स

  • IPL में आज लखनऊ-SRH के बीच मैच
  • डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोनों के बीच जंग
  • SRH की लगातार दूसरी हार
  • लखनऊ ने 12 रनों से दी मात

IPL 2022, SRH vs LSG Live Cricket Score: इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 169 रन बनाए थे. कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 68 और दीपक हुड्डा ने 51 रनों की पारी खेली. सनराइजर्स की ओर से टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर और रोमारियो शेफर्ड ने दो-दो विकेट चटकाए.

11:25 PM (3 वर्ष पहले)

SRH की 12 रनों से हार

Posted by :- Anurag Jha

आईपीएल 2022 के 12वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स  ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से शिकस्त दी है. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी ने 44 और निकोलस पूरन ने 34 रनों का योगदान दिया. लखनऊ की ओर से आवेश खान ने 4 और जेसन होल्डर ने 3 खिलाड़ियों को आउट किया.

11:05 PM (3 वर्ष पहले)

पूरन-समद OUT

Posted by :- Anurag Jha

SRH को डबल झटका लग गया है. आवेश खान ने निकोलस पूरन और अब्दुल समद को चलता कर दिया है. अब सनराइजर्स को 14 गेंद में 27 रनों की आवश्यकता है.

10:53 PM (3 वर्ष पहले)

SRH का स्कोर- 129/4

Posted by :- Anurag Jha

16 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. इस समय सनराइजर्स का स्कोर चार विकेट पर 129 रन है. निकोलस पूरन 26 और वॉशिंगटन सुंदर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब सनराइजर्स को जीत के लिए 24 गेंदों पर 41 रनों की आवश्यकता है.

10:04 PM (3 वर्ष पहले)

पावरप्ले में बने 40 रन

Posted by :- Anurag Jha

6 ओवरों की समाप्ति के बाद सनराइजर्स का स्कोर दो विकेट पर 40 रन है. राहुल त्रिपाठी 5 और एडेन मार्करम 1 रन बनाकर क्रीज पर है. विलियमसन 16 और अभिषेक शर्मा 13 रन बनाकर OUT हुए. दोनों खिलाड़ियों को आवेश खान ने चलता किया.

Advertisement
9:22 PM (3 वर्ष पहले)

SRH को 170 का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को जीत के लिए 170 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 169 रन बनाए. केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 68 और दीपक हुड्डा ने 51 रनों की पारी खेली. सनराइजर्स की ओर से टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर और रोमारियो शेफर्ड ने दो-दो विकेट चटकाए.

8:53 PM (3 वर्ष पहले)

केएल राहुल का पचासा

Posted by :- Anurag Jha
8:37 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल-हुड्डा क्रीज पर डटे

Posted by :- Anurag Jha

13 ओवरों के बाद लखनऊ का स्कोर 3 विकेट पर 92 रन है. केएल राहुल 42 और दीपक हुड्डा 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 65 रनों की अहम साझेदारी हुई है.

7:50 PM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ को दूसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

 इविन लुईस का विकेट गिर चुका है. लुईस को वॉशिंगटन सुंदर ने LBW आउट किया. 3.2 ओवरों के बाद लखनऊ का स्कोर- 16/2. क्लिक करें-  Uncapped Players IPL 2022: कम पैसों में बड़ा धमाका, आयुष से लेकर ललित तक, छा गए अनकैप्ड प्लेयर्स

7:43 PM (3 वर्ष पहले)

डिकॉक OUT

Posted by :- Anurag Jha

लखनऊ सुपर जायंट्स को पहला झटका लग चुका है. क्विंटन डिकॉक को वॉशिंगटन सुंदर ने केन विलियमसन के हाथों कैच आउट कराया. दो ओवर के बाद स्कोर- 8/1. केएल राहुल 7 और इविन लुईस शून्य रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
7:06 PM (3 वर्ष पहले)

SRH टीम में बदलाव नहीं

Posted by :- Anurag Jha

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक.

7:05 PM (3 वर्ष पहले)

जेसन होल्डर को मौका

Posted by :- Anurag Jha

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, इविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खान.

7:02 PM (3 वर्ष पहले)

SRH ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

SRH के कप्तान केन विलियमसन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

6:49 PM (3 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में टॉस

Posted by :- Anurag Jha
2:49 PM (3 वर्ष पहले)
Advertisement
2:36 PM (3 वर्ष पहले)

मैच के लिए तैयार लखनऊ टीम

Posted by :- Shribabu Gupta
2:35 PM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ टीम ने फैन्स से मांगा सपोर्ट

Posted by :- Shribabu Gupta
1:49 PM (3 वर्ष पहले)

डिकॉक की बैटिंग प्रैक्टिस

Posted by :- Shribabu Gupta
1:48 PM (3 वर्ष पहले)

मार्करम की बैटिंग प्रैक्टिस

Posted by :- Shribabu Gupta
1:47 PM (3 वर्ष पहले)

मैच का एनालिसिस

Posted by :- Shribabu Gupta

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले हैदराबाद टीम के एडेन मार्करम और अभिषेक शर्मा ने एनालिसिस किया और तैयारियों को भी बताया.

Advertisement
11:13 AM (3 वर्ष पहले)

किस मूड में है SRH टीम

Posted by :- Shribabu Gupta
9:38 AM (3 वर्ष पहले)

31 साल के हुए नटराजन

Posted by :- Shribabu Gupta

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन का आज बर्थडे है. वे 31 साल के हो गए हैं. इस मौके पर उनकी फ्रेंचाइजी ने एक पोस्ट शेयर की है.

8:15 AM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ अपना तीसरा मैच खेलेगी

Posted by :- Shribabu Gupta

लखनऊ सुपर जायंट्स का इस सीजन में यह तीसरा मैच होगा. टीम ने अपने दो में से एक में जीत दर्ज की है. लखनऊ टीम को पहले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने 5 विकेट से हराया था. जबकि दूसरे मैच में लखनऊ ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हराया था. 

8:14 AM (3 वर्ष पहले)

हैदराबाद पहला मैच जीतना चाहेगी

Posted by :- Shribabu Gupta

सनराइजर्स हैदराबाद टीम इस सीजन में अपना दूसरा मैच खेलने के लिए उतरेगी. टीम ने एक मैच खेला, जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 61 रन से करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में हैदराबाद टीम इस सीजन में अपना जीत का खाता खोलना चाहेगी.

8:13 AM (3 वर्ष पहले)

आज SRH vs LSG मैच

Posted by :- Shribabu Gupta

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मैच खेला जाएगा. सीजन का यह 12वां मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.