इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का आगाज शनिवार को होने जा रहा है. उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होना है. श्रेयस अय्यर जहां कोलकाता की कमान संभालेंगे, वहीं रवींद्र जडेजा चेन्नई का नेतृत्व करेंगे. इस मैच को कब और कहां देखा जा सकता है, आइए जानते हैं इसके बारे में-
कब और कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा.
कितने बजे शुरू होगा यह मुकाबला?
यह उद्घाटन मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे होगा. वैसे, मैच की कवरेज शाम 5.30 से ही शुरू हो जाएगी.
कहां होगा इसका लाइव प्रसारण?
कोलकाता और चेन्नई के बीच यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. मैच Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi, Star Sports Select 1, Star Sports Select 1 HD पर देखा जाएगा. साथ ही स्टार नेटवर्क बांगला, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी इसे टेलीकास्ट करेगा.
कहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग?
कोलकाता और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले इस मुकाबले को डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल ऐप, वेबसाइट पर भी ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा. साथ ही आप aajtak.in पर भी मैच से जुड़ी तमाम खबरें एवं लाइव स्कोर का आनंद लें पाएंगे.
सीएसके का पलड़ा भारी
अबतक कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल में कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 17 मुकाबलों में चेन्नई ने जीत हासिल की है, जबकि कोलकाता केवल आठ मुकाबले ही जीत पाई. साथ ही, एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. आईपीएल 2021 में दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबले समेत तीन मुकाबले खेले गए थे, जिसमें सीएसके ने सभी मैच जीते थे.
aajtak.in