इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 18वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच टक्कर है. यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
RCB-MI मैच का लाइव स्कोर देखें-
आरसीबी के लिए इस मुकाबले की खास बात ग्लेन मैक्सवेस की वापसी रही. ग्लेन मैक्सवेल अपनी शादी एवं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नियमों के चलते पहले तीन मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. लेकिन अब मैक्सवेल ने अपनी वापसी का शानदार तरीके से जश्न मनाया है. मैक्सेवल ने फील्डिंग में कमाल दिखाते हुए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा को रन-आउट कर दिया.
दरअसल, पारी के दसवें ओवर में आकाशदीप की दूसरी गेंद को तिलक वर्मा ने शॉर्ट कवर के सामने खेलकर रन लेने का प्रयास किया. तभी मैक्सवेल ने जोंटी रोड्स के अंदाज में झपट्टा मारते हुए एक स्टंप को निशाना बनाते हुए थ्रो किया, जो बिल्कुल सटीक था. तिलक वर्मा क्रीज से काफी दूर रह गए और उनका खाता भी नहीं खुल सका.
मैक्सवेलआईपीएल 2022 की नीलामी में आरसीबी द्वारा रिटेन किए गए तीन खिलाड़ियों में शामिल थे. मैक्सवेल को आरसीबी ने आईपीएल 2021 की नीलामी में 14.25 करोड़ रुपए की भारी कीमत पर खरीदा था. मैक्सवेल ने आईपीएल 2022 में खासकर बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 42.75 की एवरेज से कुल 513 रन बनाए थे.
आरसीबी को 152 का टारगेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 151 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर 5 चौके एवं 6 छक्के की मदद से नाबाद 68 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ईशान किशन और रोहित शर्मा ने 26-26 रनों का योगदान दिया. आरसीबी की ओर से वानिंदु हसारंगा और हर्षल पटेल ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया.
aajtak.in