IPL: RCB के खिलाफ जीत दर्ज कर पंजाब किंग्स ने बनाए कई रिकॉर्ड्स

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

Advertisement
Shah Rukh Khan playing a shot during his inning (IPL) Shah Rukh Khan playing a shot during his inning (IPL)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST
  • पंजाब ने हासिल किया 206 रनों का लक्ष्य
  • पंजाब ने बेंगलुरु की खराब गेंदबाजी का उठाया फायदा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के तीसरे मुकाबले में पजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की खराब गेंदबाजी का फायदा उठाकर 5 विकेट से जीत हासिल कर ली. पंजाब किंग्स की तरफ से ओपनर बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई, जिसके बाद निचले क्रम में ओडियन स्मिथ ने ताबड़तोड़ 3 छक्कों के साथ पंजाब का खाता खोला. पंजाब ने 19 ओवरों में ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 206 रनों का लक्ष्य आसानी से पार कर लिया. 

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 88 रनों की पारी खेलकर टीम को 205 रनों तक पहुंचाने में मदद की. जिसके बाद पंजाब किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाजों ने धुआंधार शुरुआत करते हुए पंजाब को लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ाया जिसके बाद नंबर 3 पर खेलने आए भनुका राजापक्षे ने 22 गेंदों में 43 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को और मजबूत किया. अंत में ओडियन स्मिथ (25) और शाहरुख खान (24) ने पंजाब के लिए मुकाबला जीत लिया. 

पंजाब किंग्स के सबसे सफल रनचेज

206- हैदराबाद के खिलाफ, 2014 (हैदराबाद)
206- चेन्नई के खिलाफ, 2014 (अबुधाबी)
206- बेंगलुरु के खिलाफ, 2022 (DY Patil, नवी मुंबई)
201- कोलकाता के खिलाफ, 2010 (कोलकाता)

RCB के खिलाफ 206 रनों की चेज पंजाब किंग्स के इतिहास की सबसे बड़ी चेज में से एक है. इससे पहले उन्होंने चेन्नई के खिलाफ साल 2014 में और हैदराबाद के खिलाफ साल 2014 में 206 रन रनों का आसानी से पीछा किया था. पंजाब किंग्स की इस रनचेज में एक और बात खास है, इस मुकाबले में पंजाब की तरफ से कोई भी बल्लेबाज हाफ संचुरी नहीं स्कोर कर पाया इसके बावजूद पंजाब ने बेंगलुरु के खिलाफ जीत हासिल की जो टीम में हर एक बल्लेबाज का एक अहम योगदान भी दिखाता है. 

Advertisement

बिना हाफ सेंचुरी के सबसे ज्यादा रन

208/5, पंजाब बनाम बेंगलुरु, 2022
206/5, कोलकाता बनाम बेंगलुरु, 2019
202/7, मुंबई बनाम चेन्नई 2008

इससे पहले साल 2019 में कोलकाता ने बेंगलुरु के खिलाफ 206 रन बनाए थे, जिसमें किसी भी बल्लेबाज ने हाफ सेंचुरी स्कोर नहीं की थी. सबसे पहला मौका मुंबई के पास रहा, मुंबई ने IPL के पहले सीजन में ही चेन्नई के खिलाफ बिना किसी बल्लेबाज के हाफ सेंचुरी पार किए 202 रन बनाए थे. पंजाब की तरफ से शिखर धवन ने 43, भनुका राजापक्षे ने 43 और मयंक अग्रवाल ने 32 रनों की पारी खेली. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement