CSK IPL 2022: धोनी की टीम अब भी कर सकती है कमाल, शुरुआती मैच गंवाकर चैम्पियन बन चुकी है ये टीम

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 अभी तक अच्छा नहीं जा रहा है. 2021 में चैम्पियन बनी टीम अपने शुरुआती तीन मैच हार चुकी है. लेकिन फैन्स के लिए अभी भी उम्मीद बरकरार है...

Advertisement
MS Dhoni and CSK (PTI) MS Dhoni and CSK (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने गंवाए अपने शुरुआती 3 मैच
  • 2015 में लगातार हार के बाद भी चैम्पियन बनी थी मुंबई

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की शुरुआत शानदार नहीं रही है. पिछले साल चैम्पियन बनने वाली टीम इस साल एक जीत के लिए तरस गई है. नए कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन में शुरू के लगातार तीन मैच हारने पड़े हैं. ऐसे में अब फैन्स को एक बार फिर साल 2020 की याद आने लगी है, जब टीम की हालत खराब हो गई थी.

Advertisement

हालांकि, इस मुश्किल वक्त में भी चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स के लिए एक उम्मीद है. क्योंकि आईपीएल में ऐसा पहले भी हुआ है कि सीजन के शुरुआत में किसी टीम ने लगातार कई मैच गंवाए हो और बाद में ज़बरदस्त वापसी की हो. यहां तक कि मुंबई इंडियंस ने तो एक सीजन में शुरुआती चार मैच गंवाने के बाद खिताब भी जीत लिया था. 

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के आईपीएल में 10 साल पूरे... की थी धमाकेदार एंट्री

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक (CSK In IPL 2022)

•    कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट से हराया.
•    लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट से हराया.
•    पंजाब किंग्स ने 54 रनों से मात दी. 

आईपीएल: शुरुआती लगातार मैच हारने का रिकॉर्ड

•    6 - दिल्ली डेयरडेविल्स (सीजन- 2013)
•    5 - डेक्कन चार्जर्स (सीजन- 2012)
•    5 - मुंबई इंडियंस (सीजन- 2014)
•    4 - मुंबई इंडियंस (सीजन- 2008)
•    4 - मुंबई इंडियंस (सीजन 2015)- इसके बावजूद चैम्पियन
•    4- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (सीजन 2019) 
•    3- चेन्नई सुपर किंग्स (सीजन 2022)

Advertisement

जब मुंबई इंडियंस ने जीत लिया था खिताब

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम है, जिसन पांच बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है. साल 2015 में मुंबई इंडियंस के साथ ऐसा ही हुआ था, जब उसने शुरुआत के चार मैच लगातार हारे थे. ऐसा लग रहा था कि टीम सबसे बुरा प्रदर्शन करेगी, लेकिन बाद में किस्मत ऐसी पलटी कि टीम को प्लेऑफ में जगह मिली. और फिर लगातार चार ज़रूरी मैच जीतकर टीम चैम्पियन बन गई. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement