India Today League PUBG Mobile Invitational में दूसरे दिन के तीसरे मैच में टीम Marcos गेमिंग से कडे मुकाबले में टीम IND ने जीत दर्ज की. टीम IND को मैप Vikendi में चिकन डिनर मिला. टीम IND को इस मैच में 12 किल्स मिले. अब इनके मैच में 32 प्वॉइंट्स हो चुके हैं. आज के पहले और दूसरे मैच में टीम Hydra को जीत मिली थी.