India Today League PUBG Mobile Invitational में दूसरे दिन के दूसरे मैच में भी टीम Hydra ने जीत दर्ज की है. टूर्नामेंट के दूसरे दिन अब तक दो मैच खेला जा चुके हैं. पहले मैच में मिली जीत को टीम Hydra ने दूसरे मैच में बरकरार रखते हुए एक बार फिर चिकन डिनर हासिल करने में कामयाबी पाई. इस मैच में टीम Hydra ने टीम U Mumba eSports (UME) और Organe Rocks को पछाडते हुए 14 किल्स के साथ मैच अपने नाम कर लिया.