FIFA World Cup 2022: एंजेल डि मारिया... अर्जेंटीना का सबसे बड़ा 'लकीचार्म', जिसने 4 फाइनल में इतिहास रचा है

अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 पर कब्जा कर लिया. अर्जेंटीना की जीत के बाद एंजेल डि मारिया भी सुर्खियों में हैं. मारिया ने फाइनल मुकाबले में गोल दागने के अलावा अपनी टीम के लिए एक पेनल्टी भी जीती थी. 34 साल के एंजेल डि मारिया को लियोनेल मेसी का लकी चार्म कहा जाता है.

Advertisement
एंजेल डि मारिया (@Getty Images) एंजेल डि मारिया (@Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

अर्जेंटीना की टीम फुटबॉल जगत की नई चैम्पियन बन चुकी है. फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही अर्जेंटीनी कप्तान लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना पूरा कर हो गया. अर्जेंटीना ने तीसरी बार वर्ल्ड कप खिताब जीता है. इससे पहले 1978 और 1986 के टूर्नामेंट में भी वह चैम्पियन बनने में कामयाब रही थी.

Advertisement

फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना की जीत के सूत्रधार स्टार मिडफील्डर एंजेल डि मारिया रहे. 34 साल के एंजेल डि मारिया को इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले में स्टार्टिंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. लेकिन फाइन जैसे बड़े मैच में मारिया को स्टार्टिंग-11 में मौका मिला. मारिया टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे. मारिया ने शानदार गोल करने के अलावा अर्जेंटीनी टीम के लिए पेनल्टी भी हासिल की.

क्लिक करें- फाइनल का वो हीरो, जो 'दीवार' ना बनता तो टूट जाता मेसी का सपना

फाइनल मुकाबले में खेल के 21वें मिनट में ओस्माने डेम्बेले पर पेनल्टी एरिया में एंजेल डि मारिया को गिरा दिया था जिसके चलते रेफरी ने अर्जेंटीना को पेनल्टी दे दिया. उस पेनल्टी को लियोनेल मेसी ने भुनाने में कोई गलती नहीं की. फिर खेल के 36वें मिनट में एंजेल डि मारिया टीम के लिए गोल करने में सफल रहे. वैसे इस गोल में मैक एलेस्टर की भी अहम भूमिका रही थी जिन्होंने जबरदस्त पास दिया था. मारिया को 64वें मिनट में सब्टीट्यूट कर दिया था लेकिन तबतक वह अपनी छाप छोड़ चुके थे.

Advertisement

चार बड़े मैचों में दागे हैं गोल

एंजेल डि मारिया को लियोनेल मेसी का 'लकी चार्म' कहा जाता है. मारिया अर्जेंटीना के लिए चार बड़ी ट्रॉफी जीतने में सफल रहे हैं. साल 2008 में मारिया-मेसी ने अर्जेटीना के लिए ओलंपिक के मेन्स फुटबॉल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. इसके बाद वह साल 2021 में कोपा अमेरिका और फाइनलिस्सिमा (Finalissima) जीतने में कामयाब रहे. अब वर्ल्ड कप की जीत ने उनके करियर में चार चांद लगा दिया था. खास बात यह है कि इन चारों इवेंट्स के फाइनल में एंजेल डि मारिया ने गोल दागा जो उन्हें काफी खास बनाता है.

चोट के चलते नहीं खेले थे 2014 का फाइनल

एंजेल डि मारिया चोट लगने के चलते जर्मनी के खिलाफ 2014 के फाइनल में नहीं खेल पाए थे. जुवेंटस के इस विंगर ने उस वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना के लिए तीनों ग्रुप स्टेज गेम में शुरुआत की थी, लेकिन जांघ में चोट लगने के कारण वह नॉकआउट में एक भी मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हो पाए. एंजेल डि मारिया ने 2018 में फ्रांस के खिलाफ मुकाबले में भी एक लॉन्ग रेंज शॉट लगाकर गोल दागा था.

रियल मैड्रिड को जिताया था खिताब

एंजेल डि मारिया क्लब लेवल पर भी कई बड़े खिताब जीत चुके हैं. एंजेल डि मारिया साल 2014 में रियल मैड्रिड की 2014 चैम्पियंस लीग जीत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे. एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था.  लिस्बन में यह जीत रियल मैड्रिड की 11 वर्षों में पहली चैम्पियंस लीग जीत थी. उस जीत के बाद से रियल मैड्रिड चैम्पियंस लीग लीग में लगातार अच्छा खेल रही है और पिछले 8 सालों में उसने पांच खिताब जीते हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement