Cristiano Ronaldo Portugal vs Morocco: पुर्तगाल के दिग्गज स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैन्स के लिए एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सांतोस ने रोनाल्डो को लगातार दूसरी बार स्टार्टिंग-11 से बाहर किया है. हालांकि रोनाल्डो का नाम सब्सटिट्यूट की लाइन अप में है. ऐसे में वह बीच मैच में बतौर सब्सटिट्यूट खेलते दिखाई दे सकते हैं.
यह क्वार्टर फाइनल मैच मोरक्को के खिलाफ खेला जा रहा है. इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में भी रोनाल्डो को स्टार्टिंग-11 से बाहर रखा गया था. यह मैच पुर्तगाल ने 6-1 से जीता था. जबकि बीच मैच में रोनाल्डो को सब्सिट्यूट के तौर पर उतारा गया था. रोनाल्डो ने एक गोल भी दागा था, लेकिन वह ऑफसाइड करार दिया गया था.
रोनाल्डो की जगह फिर रामोस को मौका
मोरक्को के खिलाफ स्टार्टिंग-11 में एक बार फिर रोनाल्डो की जगह गोंसालो रामोस को मौका दिया गया है. पिछले प्री-क्वार्टर फाइनल में भी रामोस को ही मौका दिया गया था. पिछले मैच में यह फैसला काफी फायदेमंद साबित हुआ था. तब रामोस ने तीन गोल दागते हुए हैट्रिक जमाई थी और पुर्तगाल को 6-1 से मैच जिताया था. बता दें कि इस क्वार्टर फाइनल मैच में पुर्तगाल और मोरक्को की टीमें 4-3-3 की रणनीति के साथ मैदान पर उतरी हैं.
मैच में पुर्तगाल और मोरक्को की स्टार्टिंग-11
पुर्तगाल टीम: डिएगो कोस्टा (गोलकीपर), पेपे (कप्तान), गोंसालो रामोस, डियोगो डालोट, ब्रूनो फर्नांडीस, रुबेन डियास, राफेल गुरेरो, बर्नार्डो सिल्वा, रूबेन नेवेस, ओटावियो और जोआओ फेलिक्स.
मोरक्को टीम: यासीन बूनो, रोमेन साईस (कप्तान), अशरफ हकीमी, सोफियान अमराबत, जवाद अल यामिक, यह्या अतिअत-अल्लाह, अज्जेदीन औनाही, सलीम अमला, यूसुफ एन नेसरी, हकीम जियेच और सोफियान बौफाल.
पुर्तगाल की नजरें तीसरे सेमीफाइनल पर
इस मैच में मोरक्को टीम भी काफी आत्मविश्वास के साथ उतरी है. उसने अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन जैसी बड़ी टीम को पेनल्टी शूटआउट में हराया था. यदि मोरक्को इस बार भी उलटफेर करते हुए पुर्तगाल को हराती है, तो वह पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाएगी.
जबकि पुर्तगाल टीम की नजरें वर्ल्ड कप इतिहास में अपने तीसरे सेमीफाइनल पर होंगी. पुर्तगाल टीम अब तक दो बार (1966, 2006) टॉप-4 में पहुंची है. मगर उससे पहले मोरक्को के खिलाफ इस मुकाबले में रोनाल्डो के स्टार्टिंग-11 से बाहर होने पर उनके फैन्स काफी दुखी हैं.
aajtak.in