Ronaldo-Messi: रोनाल्डो-मेसी की चेस खेलते तस्वीर वायरल, करोड़ों ने किया लाइक, कोहली ने भी किया कमेंट

फुटबॉल की दुनिया के दो सबसे बड़े सितारे एक साथ आए हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी ने वर्ल्ड कप से पहले फोटोशूट करवाया है, दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

Advertisement
वायरल हुई रोनाल्डो-मेसी की तस्वीर (फोटो: instagram.com/cristiano) वायरल हुई रोनाल्डो-मेसी की तस्वीर (फोटो: instagram.com/cristiano)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 का आगाज़ 20 नवंबर यानी रविवार को हो रहा है. रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी के बीच वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी, सभी 32 टीमें कतर में पहुंच चुकी हैं. वर्ल्ड कप से ठीक एक दिन पहले एक तस्वीर दुनियाभर में वायरल हो गई है क्योंकि वह इतनी खास है. इस तस्वीर में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी चेस खेलते नज़र आ रहे हैं.

पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी की गिनती मौजूदा वक्त से सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों में होती है. दोनों ही दिग्गज हैं और माना जा रहा है कि यह इन दोनों का ही आखिरी वर्ल्ड कप है. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले एक स्पेशल फोटोशूट हुआ है, जिसमें दोनों साथ आए हैं.
 

Advertisement

लुईस विटॉन द्वारा स्पॉन्सर्ड इस फोटोशूट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी एक साथ चेस खेलते दिखे. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को पोस्ट किया और करोड़ों लाइक्स इन तस्वीरों पर आ गए. इतना ही नहीं कमेंट करने वालों में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी शामिल रहे. 

दोनों खिलाड़ियों ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक ही कैप्शन लिखा, इसमें मैसेज था कि जीत सिर्फ मन की स्थिति है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जो तस्वीर डाली उसपर 24 घंटे के भीतर ही करीब 3 करोड़ लाइक्स आए, जबकि लियोनेल मेसी के पोस्ट पर भी ढाई करोड़ से ज्यादा लाइक आए.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रोनाल्डो के पोस्ट पर कमेंट किया और क्या तस्वीर है. कोहली का यह कमेंट भी हज़ारों लोगों ने लाइक कर दिया. जो बताता है कि आखिर यह तस्वीर कितनी खास है. आपको बता दें कि विराट कोहली कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो उनके फेवरेट एथलीट में से एक हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement