आजतक के शो क्रिकेट अड्डा में आज हम बात करेंगे के बारे में भारत और साउथ अफ्रिका के होने वाले मुकाबले के बारे में. लेकिन मुकाबले से पहले ये कहीं ना कहीं विराट कोहली के लिए एक सबसे बड़ा इम्तिहान है. भारत-साउथ अफ्रीका का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में 26 दिसंबर को होने जा रहा हैविराट कोहली एक बड़े खिलाड़ी हैं और हर मैच से पहले विराट पर स्क्रूटनी होती है, प्रेशर होता है. विराट के बारे में एक चीज तो सबको पता है कि विराट ही ऐसे प्लेयर हैं जो टेस्ट मैच में Revival यानि की टीम को बेहतर करने की ट्रिक लेकर आए थे. देखें ये वीडियो.