1996 के वर्ल्ड कप को तीन देश भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका मेजबानी कर रहे थे. लेकिन श्रीलंका में टूर्नामेंट शुरू होने के दो सप्ताह पहले एक भयानक बम धमाका हुआ था. इस वजह से ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज वहां खेलने के लिए जाने से मना कर दिया था. तो भारत और पाकिस्तान के ज्वाइंट ग्यारह खिलाड़ी श्रीलंका खेलने गए थे.