युवराज ने लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर फैंस को याद आए खास पल

युवराज के संन्यास की खबर सुनकर उनके फैंस दुखी हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनके सुपर सिक्सर के पुराने वीडियो शेयर कर यादें ताजा कर रहे हैं.

Advertisement
युवराज ने की संन्यास की घोषणा युवराज ने की संन्यास की घोषणा

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

भारत के 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत के हीरो रहे युवराज सिंह ने सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. 19 वर्षों के करियर में 400 मैच खेलने वाले युवराज 2019 के विश्व कप में भी खेलना चाहते थे लेकिन खराब फॉर्म और फिटनेस की वजह से उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका. युवराज के संन्यास की खबर सुनकर उनके फैंस दुखी हो गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनके छक्के को मिस करने की बात कर रहे हैं और कई पुराने वीडियो शेयर कर यादें ताजा कर रहे हैं.

Advertisement

37 वर्षीय युवराज सिंह ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. युवी ने अपना आखिरी टी-20 मैच 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला. जबकि आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था.

देखिए युवराज की संन्यास के खबर के बाद फैंस के कुछ रिएक्शन्स-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement