Wriddhiman Saha: ऋद्धिमान साहा बंगाल के लिए खेलने को राजी नहीं, CAB अध्यक्ष भी हर तरह से मना-मनाकर हारे

ऋद्धिमान साहा इस समय IPL में गुजरात टाइटन्स टीम के लिए खेल रहे हैं. यह टीम फाइनल में पहुंच गई है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए साहा को टीम इंडिया में नहीं चुना गया...

Advertisement
Wriddhiman Saha (@Twitter) Wriddhiman Saha (@Twitter)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST
  • ऋद्धिमान साहा अब IPL 2022 फाइनल खेलेंगे
  • साहा ने बंगाल टीम के लिए खेलने से इनकार किया

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋद्धिमान साहा ने मन बना लिया है कि वह बंगाल क्रिकेट टीम के लिए नहीं खेलेंगे. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के ठीक बाद रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले होने हैं. साहा इसमें भी नहीं खेलेंगे.

रणजी नॉकआउट मैचों में खेलने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने ऋद्धिमान को हर तरह से मनाने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके. एक CAB अधिकारी ने साहा के बचपन के कोच जयंत भौमिक के जरिए भी मनाने की कोशिश की, लेकिन इसमें भी असफल ही रहे.

Advertisement

साहा ने हाल ही में टीम का वॉट्सअप ग्रुप भी छोड़ा

37 साल के साहा ने बुधवार रात को बंगाल टीम का आधिकारिक वॉट्सऐप ग्रुप भी छोड़ दिया. सूत्रों की मानें तो जब ऋद्धिमान साहा इसी साल के शुरुआत में कई सारे विवादों से जूझ रहे थे, तब CAB के एक अधिकारी (देवव्रत दास) ने प्रेस के सामने एक बयान दिया था. अधिकारी ने साहा की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए थे. इससे साहा को गहरा दुख पहुंचा है. यही वजह है कि वो अब बंगाल टीम से नहीं खेलना चाहते हैं. साहा इस अधिकारी से सार्वजनिक तौर पर माफी मंगवाना चाहते हैं.

ऋद्धिमान साहा फिर विवादों में, रणजी नॉकआउट से पहले छोड़ा बंगाल टीम का व्हाट्सएप ग्रुप

साहा ने अभिषेक से कहा कि टीम के लिए नहीं खेलेंगे

अभिषेक ने कहा, 'बंगाल बोर्ड चाहता है कि ऋद्धिमान साहा टीम के लिए खेलेंगे. खासकर तब जब बंगाल टीम रणजी के नॉकआउट मुकाबलों में खिताब के लिए बड़ी टीमों से भिड़ेगा. मैंने भी यही बात ऋद्धिमान साहा से कही थी. उनसे अपने फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए भी कहा था. हालांकि साहा ने अब हमसे बात की और बताया कि वह रणजी के नॉकआउट मुकाबलों में भी टीम के लिए नहीं खेलेंगे.'

Advertisement

'साहा जब भी NoC मांगेंगे, उन्हें ये मिल जाएगी'

CAB के एक अधिकारी ने हाल ही में न्यूज एजेंसी से कहा, 'साहा को मनाने के लिए मैंने भी अपनी तरफ से कोशिश की थी. उनके बचपन के कोच जयंत भौमिक के जरिए भी साहा को मनाना चाहा, लेकिन सफल नहीं हो सके. उन्होंने बंगाल टीम छोड़ने का मन बना लिया है. जब भी साहा NoC मांगेंगे, तब बंगाल बोर्ड उन्हें यह दे देगा. हमारे बीच में काफी चीजें चल रही थीं, लेकिन अब जब यह क्लियर हो गया है कि साहा नहीं खेलेंगे, तो हम अपनी तरफ से नॉकआउट मुकाबलों के लिए तैयारी करेंगे.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement