KKR vs PBKS: प्रीति जिंटा की टीम ने निकाला नरेन और वरुण चक्रवर्ती का तोड़, इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा

हाल ही में खेले गए कुछ मुकाबलों में पंजाब की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर रही है, खासकर कप्तान श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन चिंता का विषय रहा है, जिन्होंने पिछले तीन मैचों में सिर्फ 0, 7 और 6 रन बनाए हैं.

Advertisement
पंजाब किंग्स ने इस गेंदबाज को अपने खेमे में जोड़ा. पंजाब किंग्स ने इस गेंदबाज को अपने खेमे में जोड़ा.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में आज यानी शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले पंजाब के खेमे में बड़ा बदलाव हुआ है. दरअसल, पिछले दो सालों में घरेलू प्रतियोगिताओं में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले तनुष कोटियन को आईपीएल 2025 की नीलामी में अनदेखा कर दिया गया था. 

Advertisement

लेकिन अब ऑलराउंडर तनुष कोटियन को केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) ने नेट बॉलर के तौर पर टीम से जोड़ा है. शुक्रवार को तनुष कोटियन को पंजाब के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हुए देखा गया, साथ ही उन्हें स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी के साथ बातचीत करते भी देखा गया.

दरअसल, केकेआर के पास वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन जैसे खतरनाक स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पंजाब ने नेट सेशन में तनुष कोटियन को शामिल किया है. हाल ही में खेले गए कुछ मुकाबलों में पंजाब की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर रही है, खासकर कप्तान श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन चिंता का विषय रहा है, जिन्होंने पिछले तीन मैचों में सिर्फ 0, 7 और 6 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: Who is Tanush Kotian?: कौन हैं तनुष कोटियन जो लेंगे अश्विन की जगह? ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम में हुए शामिल

Advertisement

जानें घरेलू क्रिकेट में कोटियन का दबदबा


पिछले कुछ सालों में घरेलू क्रिकेट में तनुष कोटियन एक प्रभावशाली खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. इस वर्ष उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में भी शामिल किया गया था, जब आर अश्विन ने दूसरे टेस्ट मैच के बाद अचानक संन्यास की घोषणा कर दी थी. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कोटियन ने 9 मैचों में 9 विकेट लिए थे, और उनकी इकॉनमी रेट मात्र 7.44 रही थी. ऐसा माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर ने कोटियन को पंजाब के साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, क्योंकि दोनों मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में एक साथ खेलते हैं और अय्यर उनकी क्षमताओं को अच्छी तरह जानते हैं.

यह भी पढ़ें: रसेल, रिंकू और अय्यर... 50 करोड़ के खिलाड़ी, लेकिन परफॉर्मेंस जीरो! KKR के ये 'महंगे सितारे' साबित हो रहे खोटे सिक्के

पिछली बार पीबीकेएस और केकेआर के बीच मुकाबला

आईपीएल 2025 का सफर दोनों टीमों के लिए मिला-जुला रहा है. केकेआर ने अब तक आठ मैचों में केवल तीन जीत दर्ज की हैं और वे प्लेऑफ की दौड़ में मुश्किल से टिके हुए हैं. वहीं, पीबीकेएस ने आठ में से पांच मुकाबले जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में मजबूत दावेदारी पेश की है. दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबले में, पीबीकेएस ने केवल 111 रन बनाकर भी आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर सफलतापूर्वक डिफेंड किया था और केकेआर को महज 95 रनों पर ढेर कर दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement