T20 World Cup All You Need To Know: कब और कहां देखें मैच, किस ग्रुप में टीम इंडिया, जानें टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ी हर बात

ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्डकप 2022 का आगाज़ हो रहा है. टीम इंडिया यहां 15 साल पुराना सपना पूरा करने के इरादे से उतरेगी. आप भी वर्ल्डकप के लिए तैयार हैं, तो इस टूर्नामेंट से जुड़े सभी अहम सवालों के जवाब जान लीजिए...

Advertisement
टी-20 वर्ल्डकप 2022के लिए टीमें तैयार टी-20 वर्ल्डकप 2022के लिए टीमें तैयार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

टी-20 वर्ल्डकप 2022 का आगाज़ हो रहा है, 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के सात खूबसूरत शहरों में 16 टीमें एक ट्रॉफी के लिए आमने-सामने होंगी. गत-चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के घर में ही यह टूर्नामेंट हो रहा है, करीब एक महीने के बीच 45 मैच खेले जाएंगे. जिनसे तय होगा कि टी-20 फॉर्मेट का नया सरताज कौन होगा. भारत जिसने पिछले 15 साल से यह वर्ल्डकप नहीं जीता है, वह भी अब नई उम्मीदों और नई टीम के साथ मैदान में है और इतिहास रचने के लिए तैयार है. टी-20 वर्ल्डकप 2022 से जुड़े आपके जितने भी सवाल हैं, उन सभी का जवाब आप यहां ले सकते हैं... 

Advertisement

1.    कब और कहां शुरू हो रहा है टी-20 वर्ल्डकप 2022?
टी-20 वर्ल्डकप इस बार ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है. 16 अक्टूबर से क्वालिफाइंग राउंड की शुरुआत हो रही है, जबकि 22 अक्टूबर से सुपर-12 मुकाबले खेले जाएंगे. 13 नवंबर को टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल होना है, इस टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे. 

2.    टी-20 वर्ल्डकप में कौन-कौन सी टीमें शामिल?
इस बार टी-20 वर्ल्डकप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें से 8 टीमें सुपर-12 में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, जबकि बाकि 8 टीमें क्वालिफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में पहुंचेगी. इस बार टी-20 वर्ल्डकप में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, यूएई, वेस्टइंडीज़, जिम्बाब्वे शामिल हैं. 

3.    सुपर-12 में कौन-कौन सी टीम पहुंच चुकी हैं?
सुपर-12 स्टेज के लिए 8 टीमें पहले से ही तय हो चुकी हैं, इनमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका शामिल हैं. ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान है, जबकि ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका हैं. 

4.    भारत का मुकाबला किस टीम से और कब है?
टीम इंडिया पहले ही सुपर-12 में पहुंच चुकी है और उसके सफर की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से होगी. 

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के मुकाबले (भारतीय समयानुसार):
•    23 अक्टूबर बनाम पाकिस्तान,  दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न
•    27 अक्टूबर बनाम ग्रुप-ए रनरअप, दोपहर 12.30 बजे, सिडनी
•    30 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, शाम 4.30 बजे, पर्थ
•    2 नवंबर बनाम बांग्लादेश, दोपहर 1.30 बजे, एडिलेड
•    6 नवंबर बनाम ग्रुप-बी विनर, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न

5.    टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारत की टीम क्या है?
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी : मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर.

6.    ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप के मैच कहां खेले जाएंगे?
इस बार टी-20 वर्ल्डकप के मैच 7 अलग-अलग मैदानों पर होने हैं, जिसमें ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड भी शामिल है. ब्रिस्बेन के गाबा, जिलॉन्ग के कार्डिना पार्क, होबार्ट के ओवल और पर्थ के वाका में टी-20 मैच होंगे, साथ ही मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल होना है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और एडिलेड ओवल में सेमीफाइनल मैच होंगे. 

7.    भारत में कहां पर देख पाएंगे वर्ल्डकप के मैच?
टी-20 वर्ल्डकप के मैचों का प्रसारण दुनिया के अलग-अलग देशों में होना है. भारत में यह मैच स्टार नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषा में देख सकेंगे. अगर आप ऑनलाइन यह मैच देखना चाहते हैं तो डिज्नी-हॉटस्टार पर टी-20 वर्ल्डकप को देख पाएंगे. 

8.    वर्ल्डकप में क्या है प्वाइंट सिस्टम? 
टी-20 वर्ल्डकप अलग-अलग स्टेज में हो रहा है, ऐसे में फर्स्ट राउंड और सुपर-12 के लिए प्वाइंट टेबल सिस्टम देखने को मिलेगा. किसी भी मैच में जीत के लिए 2 प्वाइंट, हार पर 0 प्वाइंट और टाई-बेनतीजा और मैच टलने पर एक-एक प्वाइंट मिलेगा. 

9.    क्या टी-20 वर्ल्डकप में रिजर्व डे भी हैं? 
सिर्फ सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के लिए रिजर्व डे रखे गए हैं. बाकि किन्हीं मैच के लिए रिजर्व डे नहीं हैं, यानी अगर कोई मैच बारिश या किसी अन्य वजह से टलता है तो टीमों में 1-1 प्वाइंट बांट दिया जाएगा. 

10.    टी-20 वर्ल्डकप 2022 की मुख्य तारीखें ?
•    16 अक्टूबर-2022:
टूर्नामेंट की शुरुआत
•    22 अक्टूबर-2022: सुपर-12 स्टेज की शुरुआत
•    6 नवंबर-2022: सुपर-12 स्टेज का अंत
•    9 और 10 नवंबर 2022: पहला और दूसरा सेमीफाइनल
•    13 नवंबर 2022: फाइनल  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement