Virat Kohli: वीरेंद्र सहवाग ने भी उठाए विराट कोहली पर सवाल, बोले- बेवजह स्लेज करके...

विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच पहली पारी के दौरान बहस हुई. जॉनी बेयरस्टो ने इस पारी में तूफानी सेंचुरी जड़ी. कोहली-बेयरस्टो की लड़ाई पर सहवाग का ट्वीट वायरल हुआ है.

Advertisement
Virat Kohli Fight Virat Kohli Fight

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST
  • एजबेस्टन टेस्ट में हुई कोहली-बेयरस्टो की लड़ाई
  • वीरेंद्र सहवाग ने स्लेजिंग पर किया कमेंट

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एजबेस्टन टेस्ट रोमांचक मोड़ पर चल रहा है. तीसरे दिन टीम इंडिया मज़बूत स्थिति में पहुंची हुई है और पहली पारी में 132 रनों की बढ़त मिली है. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने पहली पारी में सेंचुरी जड़ी. 

जॉनी बेयरस्टो की इस पारी के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ लड़ाई भी हुई थी. अब इस लड़ाई पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी कमेंट किया है. सहवाग ने कहा है कि विराट कोहली से लड़ाई के बाद जॉनी बेयरस्टो का बैटिंग का रुख पूरी तरह बदल गया. 

Advertisement


वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया कि विराट कोहली के स्लेज करने से पहले जॉनी बेयरस्टो का स्ट्राइक रेट 21 का था, लेकिन स्लेजिंग के बाद 150 का हो गया. पुजारा की तरह खेल रहे थे, कोहली ने पंत बनवा दिया. बेवजह स्लेज करके. 

आपको बता दें कि जॉनी बेयरस्टो जब बैटिंग कर रहे थे, उस वक्त विराट कोहली ने उन्हें स्लिप से कुछ कहा. जिसके बाद दोनों की तीखी बहस हुई. विराट कोहली ने इसके बाद जॉनी बेयरस्टो से कहा कि वह चुपचाप बैटिंग करें. 

क्लिक करें: ‘मुंह बंद करके बैटिंग करो..’, जॉनी बेयरस्टो से भिड़े विराट कोहली, अंपायर्स को करना पड़ा बीच-बचाव 

इस बहस के बाद जॉनी बेयरस्टो का गेम पूरी तरह बदल गया. जॉनी ने अपनी शुरुआती 60 बॉल में 13 रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद 53 बॉल में 73 रन बना डाले. कुछ ही देर में जॉनी बेयरस्टो का स्ट्राइक रेट 150 के पार चला गया. अपनी इस पारी में जॉनी बेयरस्टो ने 106 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल थे. 

Advertisement

बता दें कि टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 416 का स्कोर बनाया, जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में सिर्फ 284 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो के शतक के अलावा इंग्लैंड की ओर से कोई बड़ा स्कोर नहीं बन पाया.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement