Virat Kohli, Ind Vs Sa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वांडरर्स में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. टीम इंडिया के फैन्स के लिए ये चौंकाने वाला था, क्योंकि जब केएल राहुल टॉस के लिए मैदान में आए तब हर किसी ने हैरानी जताई. विराट कोहली के बाहर होने पर ट्विटर पर लोगों ने सवाल भी खड़े किए.
दरअसल, केएल राहुल ने टॉस के वक्त बताया कि विराट कोहली के बैक में कुछ दिक्कत है, इसी वजह से वो मैच में नहीं खेल रहे हैं. उम्मीद है कि अगले मैच तक विराट कोहली फिट हो जाएंगे. हालांकि, फैन्स को ये कारण रास नहीं आया है हर किसी ने अलग-अलग बयान दिए.
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कमेंट किया कि विराट कोहली को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है, क्योंकि वह फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. विराट कोहली के बल्ले से लंबे वक्त से बड़ा स्कोर नहीं निकला है, ऐसे में उन्हें ड्रॉप किया गया.
वहीं, कुछ यूज़र्स ने सवाल किया कि विराट कोहली बीते दिन तक ट्रेनिंग सेशन से तस्वीरें साझा कर रहे थे, ऐसे में अचानक क्या हो गया. क्या वो अनफिट हैं या कुछ दूसरी बात है? हालांकि, विराट कोहली के फैन्स ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ भी की.
बता दें कि विराट कोहली के लिए ये टेस्ट मैच काफी खास था, क्योंकि ये उनके करियर का 99वां मैच था. ऐसे में सीरीज का आखिरी मैच 100वां मैच होता, लेकिन अब ये इस दौरे पर तो होने से रहा. ऐसे में विराट कोहली को इतिहास रचने के लिए इंतज़ार करना होगा.
विराट कोहली सिर्फ 100वें टेस्ट का ही इंतजार नहीं कर रहे हैं, बल्कि अपने 71वें शतक का भी इंतजार कर रहे हैं. साल 2019 के बाद से विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. ऐसे में विराट कोहली को अभी इस शतक के लिए भी इंतज़ार करना होगा.
aajtak.in