Virat Kohli Naveen-ul-Haq Friendship Full Story: 1 मई 2023 की तारीख थी, लखनऊ का मैदान था और मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरू (RCB) के बीच आईपीएल 2023 का था. मैच में RCB ने 18 रनों से जीत दर्ज की. यह मैच अपने नतीजे से ज्यादा विराट कोहली और नवीन-उल-हक की लड़ाई, फिर कोहली और गौतम गंभीर की 'तू-तू, मैं-मैं' के लिए क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया. एकबारगी को तो लखनऊ का स्टेडियम 'अखाड़ा' बन गया था. इस मैच में नवीन का लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने खुलकर सपोर्ट किया था. बहरहाल, इस मैच के बाद भी नवीन-उल-हक लगातार किसी ना किसी बहाने से विराट कोहली पर तंज कसते रहे.
उस आईपीएल मैच (1 मई 2023 का मैच) के बाद क्रिकेट फैन्स भी इस बात का इंतजार करने लगे थे कि कब विराट कोहली और नवीन-उल-हक एक-दूसरे के आमने-सामने आएंगे? 13 सितंबर को अफगानिस्तान ने अपनी वर्ल्ड कप टीम में नवीन को जगह दे दी. जबकि नवीन अफगानिस्तान की ओर से वनडे फॉर्मेट में नियमित तौर पर नहीं खेलते हैं. कई फैन्स को लगा 11 अक्टूबर के भारत बनाम अफगानिस्तान मैच को 'हाई वोल्टेज' बनाने के लिए ही नवीन को जगह दी गई है. इसके बाद भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में होने वाले इस मैच की वैल्यू बढ़ गई. क्रिकेट फैन्स ने भी भारत अफगानिस्तान मैच के टिकट बुकिंग शुरू होते ही खरीदने शुरू कर दिए.
जब 11 अक्टूबर को अरुण जेटली स्टेडियम के गेट नंबर 16 से हमने एंट्री की तो क्रिकेट फैन्स भी विराट और नवीन की भिड़ंत का इंतजार कर रहे थे. चूंकि पहले अफगानी टीम की पहले बल्लेबाजी थी, ऐसे में विराट vs नवीन की भिड़ंत का इंतजार थोड़ा लम्बा हो रहा था. जैसे ही बल्लेबाजी करने के लिए नवीन स्टेडियम में उतरे दर्शकों ने 'कोहली-कोहली' की नारेबाजी शुरू कर दी. जब-जब नवीन बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइक ले रहे थे तो 'कोहली-कोहली' के नारे लगातार लग रहे थे.
वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज के लिए क्लिक करें
जब हुआ नवीन और विराट का आमना-सामना
अफगानिस्तान की पारी भारत के खिलाफ 272/8 पर खत्म हो गई, अब भारत के सामने 273 का टारगेट था. रोहित और ईशान ने धूमधड़ाके स्टाइल से बल्लेबाजी की. 47 रन जड़कर ईशान किशन जैसे ही राशिद खान की गेंद पर आउट हुए स्टेडियम में फैन्स के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. दरअसल, इसके बाद ही लोकल ब्वॉय विराट कोहली ने एंट्री ली.
क्लिक करें: नवीन-उल-हक को चिढ़ा रहे थे फैन्स, फिर कोहली ने किया ऐसा इशारा, VIDEO
फिर तो स्टेडियम में मौजूद लोग इस बात का इंतजार करने लगे कि कब विराट कोहली के सामने नवीन-उल हक आएंगे? इसके बाद तुरंत ही अफगानी कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 20वां ओवर नवीन को पकड़ा दिया. इस ओवर की 5वीं गेंद पर विराट ने मिडऑफ की तरफ ड्राइव किया, फिर इससे ठीक अगली गेंद पर सिंगल भी ले किया.
विराट ने नवीन की हूटिंग करने को मना किया
मैच में नवीन ने 5 ओवर में 31 रन दिए और उनको कोई सफलता नहीं मिली. लेकिन, नवीन को हर गेंद फेंकना भारी पड़ रहा था. क्योंकि वो जब-जब बॉलिंग रनअप ले रहे थे अरुण जेटली स्टेडियम में 'कोहली-कोहली' के नारे लग रहे थे.
मैच में एक समय वो भी आया जब विराट ने इशारा कर नवीन की हूटिंग करने से दर्शकों को मना किया. फिर कुछ देर बाद उन्होंने बीच मैदान में नवीन को गले भी लगाया. मैच के बाद भी विराट और नवीन के बीच गलबहियां होती हुई दिखी.
क्या विराट नवीन की दोस्ती फैन्स को पसंद आई
इस दौरान मैदान में कई लोगों से बातचीत हुई, कुछ लोग विराट और नवीन के गले लगते हुए वीडियो को बड़ी स्क्रीन पर देख खुश नहीं हुए. वहीं कई फैन्स का मानना था कि विराट ने वाकई बड़ा दिल दिखाया. आईपीएल में शुरू हुई लड़ाई का खत्म होना जरूरी था. वर्ल्ड कप से बेहतर कोई और मंच नहीं हो सकता था.
वहीं, नवीन ने भी मैच के बाद माना कि विराट कोहली और उनके बीच मैदान के बाहर कोई विवाद नहीं था. भारत और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच के दौरान बुधवार को कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने नवीन को गले लगाकर गिले-शिकवों को दूर कर दिया.
गंभीर का विराट-नवीन के 'याराने' पर रिएक्शन
विराट और नवीन की दोस्ती पर गौतम गंभीर का भी कमेंट्री के दौरान रिएक्शन आया. गंभीर ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच झगड़ा सिर्फ मैदान पर होता है, उसके बाहर नहीं. उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी की ड्यूटी है कि वो अपनी टीम, इज्जत और जीत के लिए लड़े. फिर चाहे वो कोई भी खिलाड़ी हो. गंभीर बोले, ' मैं दर्शकों को कहना चाहता हूं कि किसी प्लेयर को चिढ़ाने या फिर उसे अलग-अलग नाम से बुलाने की जरूरत नहीं है.'
Krishan Kumar