कोलकाता में खेली जा रही भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिर मुकाबले से पहले विराट कोहली को ब्रेक दिया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली को रविवार को होने वाले तीसरे टी-20 से पहले बायो बबल से आराम के लिए ब्रेक दिया गया है. विराट कोहली घर के लिए रवाना हो गए हैं.
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में 3 वनडे और कोलकाता में 2 टी-20 मुकाबले खेले हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 और 2 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है. विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को ध्यान रखते हुए ब्रेक दिया गया है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से लखनऊ में पहले टी-20 से होगी. पहला टी-20 लखनऊ में और आखिरी दो टी-20 मुकाबले धर्मशाला में खेले जाने है.
टी-20 सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 मार्च से मोहाली में होनी है और दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा. मोहाली में खेला जाने वाला पहला टेस्ट विराट कोहली के लिए काफी खास होगा. विराट मोहाली में अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए उतरेंगे. बेंगलुरु में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच भारत में खेला जाने वाला तीसरा डे-नाइट टेस्ट मुकाबला होगा.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी बायो बबल से आराम के लिए तीसरे टी-20 से ब्रेक दिया गया है. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे टी-20 में शानदार प्रदर्शन किया था. विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 52 रनों की पारी खेली. इससे पहले वह तीनों वनडे मुकाबलों में और पहले टी-20 में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आए थे. वहीं ऋषभ पंत ने भी 52 रनों की पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया.
aajtak.in