Varun Chakaravarthy fined: वरुण चक्रवर्ती ने द‍िखाईं धोनी की टीम के ख‍िलाड़ी को आंखें, मैच फीस में हुआ तगड़ा नुकसान

 कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है.

Advertisement
Varun Chakaravarthy fined 25 per cent of his match fees. (PTI) Varun Chakaravarthy fined 25 per cent of his match fees. (PTI)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 08 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

आईपीएल 2025 के 57वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हार मिली. कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर चेन्नई के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है.

प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्नई की टीम ने बुधवार को ईडन गार्डन्स में दो विकेट से जीत हासिल की. इससे कोलकाता की टीम के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो गई है.

Advertisement

मैच में दो विकेट हासिल करने वाले चक्रवर्ती ने डेवाल्ड ब्रेविस को 52 रनों पर आउट करने के बाद उन्हें मैदान छोड़ने का इशारा किया था. दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने चेन्नई की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

आईपीएल के बयान में घटना का ब्योरा दिए बिना कहा गया है, ‘वरुण चक्रवर्ती ने अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध और मैच रेफरी का फैसला स्वीकार कर लिया है. आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है.’

अनुच्छेद 2.5 किसी भी ‘‘किसी खिलाड़ी द्वारा उपयोग की जाने वाली भाषा या इशारे से संबंधित है जो आउट होने पर बल्लेबाज की ओर निर्देशित होता है.’

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement