Vaibhav Suryavanshi- MS Dhoni Memes: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ RR ने सीजन में चार जीत हासिल की, जबकि CSK को 13 मैचों में 10वीं हार का सामना करना पड़ी.
इस मैच के बाद वैभव सूर्यवंशी द्वारा एमएस धोनी के पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई यूजर्स ने वैभव सूर्यवंशी के इस रवैये की तारीफ की, वहीं कमेंट्री कर रहे सबा करीम ने तो यहां तक कहा कि यह वैभव का संस्कार दिखाता है. इस दौरान यूजर्स ने कई मजेदार फनी मीम्स भी शेयर किए. एक यूजर ने लिखा- धोनी कह रह होंगे, जिय हो बिहार के लाला...
वहीं एक यूजर्स ने तो यहां तक लिख दिया कि जिस तरह से वैभव ने धोनी के पैर छुए उससे उनके संस्कार उम्र से बड़े दिखते हैं.
RR vs CSK के IPL 2025 मैच में क्या हुआ?
CSK बनाम RR के मैच के हीरो रहे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी रहे. उन्होंने 33 गेंदों में शानदार 57 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. राजस्थान रॉयल्स के 'प्लेयर ऑफ द मैच' आकाश मधवाल रहे, जिन्होंने 3 विकेट लिए.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 विकेट पर 187 रन बनाए. आयुष म्हात्रे ने 20 गेंदों में 43 रन बनाए. डेवाल्ड ब्रेविस (42 रन) और शिवम दुबे (39 रन) ने भी शानदार पारियां खेलीं. राजस्थान के लिए युधवीर सिंह ने 3 विकेट लिए और आकाश मधवाल ने भी 3 विकेट चटकाए.
रनचेज करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 17 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली. संजू सैमसन ने 41, यशस्वी जायसवाल ने 36 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 31 रन बनाए. इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने एक निराशाजनक सीजन का अंत पॉजिटिव तरीके से किया, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह एक और हार बन गई.
aajtak.in