अब ऑर्गन डोनेशन कैंप से जुड़े गौतम गंभीर, लोगों को करेंगे जागरूक

टीम इंडिया से बाहर चल रहे गंभीर इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में ऑर्गन डोनेशन कैंप से जुड़े हैं.

Advertisement
गौतम गंभीर गौतम गंभीर

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

भारतीय टीम के खिलाड़ी गौतम गंभीर सामाजिक कार्यों में काफी दिलचस्पी लेते हैं. हाल ही में गंभीर इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में ऑर्गन डोनेशन कैंप से जुड़े हैं. अपोलो अस्पताल में अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को क्रिकेटर गौतम गंभीर पहुंचे. अंगदान दिवस के मौके पर उन्होंने अस्पताल प्रशासन के लोगों को इसका महत्व समझाया और उन्हें अंगदान करने की शपथ भी दिलाई.

Advertisement
अपोलो अस्पताल के करीब 1000 कर्मचारियों ने अंगदान के लिए पंजीकरण करवाया. गौतम गंभीर ने कहा कि अंगदान महादान है, इसे सभी को करना चाहिए. इसके लिए परिजनों को जागरूक करना और उन्हें यकीन दिलाना हम सब की जिम्मेदारी है.

 

एक व्यक्ति के शरीर से 50 लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है. वह वर्ष 2011 में अंगदान करने के लिए पंजीकृत करा चुके हैं. उन्होंने कहा कि समाज में अंगदान को लेकर कई मिथक हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत है.

राष्ट्रीय अंग व ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (नोटो) के सलाहकार संयोजक डॉ. सुरेश के बधावन ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व यस बैंक में खाता खुलवाते वक्त युवाओं को अंगदान का विकल्प भरना अनिवार्य कर दिया गया है. भविष्य में वोटर कार्ड, कॉलेज में प्रवेश लेते समय, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय भी यह विकल्प के रूप में रखा जाएगा ताकि लोग जागरूक हो सकें. इस दौरान अपोलो अस्पताल ग्रुप के संस्थापक चेयरमैन डॉ. प्रताप सी रेड्डी भी मौजूद रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement