IND vs SA, ODI Series: चुभेगी ये हार! 2022 की पहली जीत का इंतजार, सूपड़ा साफ करवाने में बना ये शर्मनाक रिकॉर्ड 

टीम इंडिया ने इस साल सभी फॉर्मेट को मिलाकर कुल पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे हार मिली है. 2020 के बाद ऐसा पहला मौका है जब भारतीय टीम ने लगातार पांच मुकाबले गंवाए हैं.

Advertisement
Team India (getty) Team India (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST
  • भारत को 2022 में पहली जीत का इंतजार 
  • अब तक पांच मुकाबलों में मिली है हार 

IND vs SA, ODI Series: साल 2022 में फैंस को टीम इंडिया से बढ़िया शुरुआत की उम्मीद थी. लेकिन भारतीय फैंस अबतक इस साल एक मुकाबला तक नहीं जीत पाई है. रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में भी भारत को चार रनों से हार का मुंह देखना पड़ा.

2022 का आगाज भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच से किया. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम उस मुकाबले में सात विकेट विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद केपटाउन में दोनों टीमें टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में मैदान पर उतरीं. लेकिन एक बार फिर नतीजा साउथ अफ्रीका के पक्ष में गया. सात विकेट से जीत हासिल करने के साथ ही साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया था.

Advertisement

इसके ‌बाद वनडे सीरीज की बारी आई, जहां भारतीय टीम का सूपड़ा साफ हो चुका है. पार्ल में आयोजित पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 31 रनों से जीत मिली थी. वहीं दूसरे मुकाबले को मेजबान टीम ने सात विकेट से जीता था. फिर केपटाउन में हुए तीसरे मुकाबले को भी मेजबान टीम चार रनों से जीतने में कामयाब रही.

आखिर बार 2020 में हुआ था ऐसा...

टीम इंडिया ने इस साल सभी फॉर्मेट को मिलाकर कुल पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे हार मिली है. 2020 के बाद ऐसा पहला मौका है जब भारतीय टीम ने लगातार पांच मुकाबले गंवाए हैं. फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा था.

साल 2022 में भारतीय टीम अबतक:

दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग- सात विकेट से शिकस्त

Advertisement

तीसरा टेस्ट, केपटाउन- सात विकेट से शिकस्त

पहला वनडे, पार्ल- 31 रनों से हार

दूसरा वनडे, पार्ल- सात विकेट से हार

तीसरा वनडे, पार्ल- चार रनोंं से हार

वनडे सीरीज में 0-3 से हार के साथ ही भारत ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है. टीम इंडिया का पांचवीं बार तीन या उससे ज्यादा मैचों की ओडीआई सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ है.

भारत का व्हाइटवॉश (तीन या उससे ज्यादा मैच):

0-5 बनाम वेस्टइंडीज 1983

0-5 बनाम वेस्टइंडीज 1989

0-3 बनाम श्रीलंका 1997

0-3 बनाम न्यूजीलैंड 2020

0-3 बनाम साउथ अफ्रीका 2022



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement