Team India: आईसीसी रैंकिंग में दिखता है टीम इंडिया का दबदबा... लेकिन ट्रॉफी जीतने में साबित हो रही फिसड्डी

आईसीसी रैंकिंग में भले ही भारतीय टीम का दबदबा दिख रहा हो लेकिन बड़े टूर्नामेंट्स में वह फिसड्डी साबित हो रही है. हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में भी भारतीय टीम की कलई खुल गई थी. उस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद भारत फाइनल में भी नहीं पहुंच सका था.

Advertisement
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया फिलहाल तीनों फॉर्मेट की आईसीसी रैंकिंग में टॉप 3 में है. भारतीय टीम इस समय टी20 में जहां पहले नंबर पर है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में भारत दूसरे और वनडे इंटरनेशनल में तीसरे स्थान पर है. आईसीसी रैंकिंग में भले ही भारत का दबदबा दिख रहा हो लेकिन हालिया सालों में बड़े टूर्नामेंट्स में उसका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है.

Advertisement

एशिया कप में रहा फीका प्रदर्शन

हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2022 में भी भारतीय टीम की कलई खुल गई थी. ग्रुप स्टेज मुकाबलों में तो भारत ने पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग को पराजित कर दिया था. लेकिन सुपर-चार मुकाबले में उसे श्रीलंका के साथ-साथ पाकिस्तान के खिलाफ भी हार का सामना पड़ा था. इसका नतीजा ये रहा कि भारतीय टीम फाइनल में भी अपनी जगह सुनिश्चित नहीं कर पाई.

टेस्ट चैम्पियनशिप में भी स्थिति ठीक नहीं

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 की अंकतालिका में टीम इंडिया चौथे स्थान पर है. भारतीय टीम के फिलहाल 52.08 प्रतिशत अंक हैं. टीम इंडिया ने अबतक 12 में से छह मैच जीते हैं और उसके 75 प्वाइंट्स हैं. यदि भारत को फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बरकरार रखनी है तो उसे बचे हुए छह टेस्ट मैच में जीत हासिल ही करनी पड़ेगी.

Advertisement

भारत को इस साल बांग्लादेश के खिलाफ दो और अगले साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेलने हैं. बांग्लादेश के खिलाफ तो भारत शायद आसानी से जीत हासिल कर ले, लेकिन कंगारू टीम को 4-0 से हराना काफी मुश्किल होगा. याद दिला दें कि पिछले टेस्ट चैम्पियनशिप में भारतीय टीम ने फाइनल का सफर तय किया था लेकिन खिताब जीतने से वह चूक गई थी.

2013 में भारतीय टीम ने जीता आखिरी खिताब

देखा जाए तो भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2013 में आईसीसी खिताब जीता था. तब एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मात दी थी. 2013 की उस खिताबी जीत के बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 को छोड़कर हरेक आईसीसी टूर्नामेंट के कम से कम सेमीफाइनल तक जरूर पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई.

ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप की चुनौती

टीम इंडिया का सबसे बड़ा लिटमस टेस्ट आगामी टी20 वर्ल्ड कप में होने जा रहा है. यह टी20 वर्ल्ड कप अक्टूबर- नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आयोजित होगा. टीम इंडिया 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करेगी, जिसपर अभी से भारतीय फैन्स की निगाहें टिक गई हैं. गौरतलब है कि पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप-स्टेज के मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में भारतीय टीम पिछली हार का भी बदला लेना चाहेगी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement