Team India: वेस्टइंडीज के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, सामने आया शेड्यूल!

टीम इंडिया अगले महीने जिम्बाब्वे दौरे पर जा सकती है. भारतीय टीम ने पिछली बार साल 2016 में एमएस धोनी की कप्तानी में जिम्बाब्वे का दौरा किया था.

Advertisement
Team India (getty) Team India (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST
  • अगस्त में जिम्बाब्वे का दौरा कर सकती है टीम इंडिया
  • तीन मैचों की वनडे सीरीज का हो सकता है आयोजन

टीम इंडिया के अगले महीने जिम्बाब्वे दौरे पर जाने की संभावना है. दोनों बोर्ड तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए राजी हो गए हैं लेकिन अभी आधिकारिक रूप दौरे पर मुहर नहीं लगी है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक 18, 20 और 22 अगस्त को ये मुकाबले खेले जा सकते हैं. बीसीसीआई इस दौरे के लिए दूसरे दर्जे की टीम भेज सकता है, जिसमें कुछ सीनियर खिलाड़ी भी हो सकते हैं.

Advertisement

जिम्बाब्वे के पूर्व कोच लालचंद राजपूत ने कहा, 'भारत के खिलाफ सीरीज जिम्बाब्वे में क्रिकेट बिरादरी के लिए एक बड़ा अवसर है. यह सीरीज इस खेल को खेलने के लिए युवा पीढ़ी के बीच बहुत रुचि पैदा करेगा. कुल मिलाकर जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए सीरीज बहुत अच्छी रहेगी.'

छह साल बाद हो रहा ये टूर

सबकुछ सही रहा तो भारतीय टीम छह सालों बाद जिम्बाब्वे का दौरा करेगी. पिछली बार एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया 2016 के जून-जुलाई में तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 मैच के लिए जिम्बाब्वे गई थी. इस बार के दौरे में टी20 मैचों की सीरीज का आयोजन नहीं होगा और केवल वनडे सीरीज ही खेली जाएगी.

भारत का  जिम्बाब्वे दौरा (संभावित शेड्यूल)
पहला वनडे - 18 अगस्त
दूसरा वनडे - 20 अगस्त
तीसरा वनडे - 22 अगस्त

Advertisement

इंग्लैंड दौरे पर व्यस्त है टीम इंडिया

भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे एवं टी20 सीरीज में व्यस्त है. भारत के इस  इंग्लैंड दौरे की समाप्ति 17 जुलाई को आखिरी वनडे मैच के साथ होगी. इंग्लैंड के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी, जहां उसे तीन वनडे और 5 टी20 मैच खेलने है. खास बात यह है कि टी20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबले अमेरिका में खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज का यह दौरा 22 जुलाई से शुरू होगा और आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा.

टीम इंडिया एशिया कप में लेगी भाग

वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे टूर पर जाएगी, जिसकी समाप्ति के बाद भारतीय टीम एशिया कप में भाग लेगी. एशिया कप में वह 28 अगस्त को पाकिस्तान का भी सामना करेगी. इस बार एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका के पास है. हालांकि अभी एशिया कप की मेजबानी को लेकर पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement