भारत मालामाल, पाकिस्तान का हुआ बुरा हाल, ICC के रेवेन्यू मॉडल को देखकर PCB रोया!

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) ने व‍िभ‍िन्न टीमों के लिए रेवेन्यू मॉडल का ऐलान कर दिया है. रेवेन्यू यानी हर टीम को ICC की ओर से मिलने वाली धनराश‍ि. बीसीसीआई को सबसे ज्यादा हिस्सा मिला है. वहीं पाकिस्तान को जो हिस्सेदारी मिली है, उस पर नाखुशी जताई है.

Advertisement
PCB ‘recorded dissent’ over ICC revenue model PCB ‘recorded dissent’ over ICC revenue model

aajtak.in

  • दुबई ,
  • 19 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

ICC's Revenue PCB vs BCCI earning Comparison: क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) ने व‍िभ‍िन्न टीमों को 2024-27 के लिए कितना रेवेन्यू देगी, इस बात का ऐलान हो गया है. पाकिस्तान ने ICC के फैसले पर नाखुशी जताई है. 

ICC के इस रेवेन्यू में बीसीसीआई को 38.5 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली है. वहीं पाकिस्तान को कुल हिस्सेदारी का महज 5.75 फीसदी मिला है. पाकिस्तान को जो हिस्सेदारी मिली है, उस पर वह दुखी नजर आया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खुद को मिलने वाली कमाई पर दुख जताया है. 

Advertisement

अब ICC के पूरे अर्थशास्त्र को कुछ इस तरह समझ‍िए, ICC का रेवेन्यू पूल 600 मिल‍ियन अमेरिकी डॉलर (49 अरब भारतीय रुपए) है. इसमें बीसीसीआई को आईसीसी के रेवेन्यू का 230 मिलियन डॉलर (1887 करोड़ रुपए) मिलेंगे. वहीं पाकिस्तान बोर्ड कमाएगा 2024-27 की क्रिकेट साइकिल में 34.51 अमेरिकी डॉलर (280 करोड़ रुपए) ICC के रेवेन्यू में से प्राप्त करेगा. 

पाकिस्तान ने मांगी अत‍िर‍िक्त जानकारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ICC के इस फैसले से दुखी नजर आया. उसका एक बयान भी सामने आया है, 'बोर्ड ने अपने संवैधानिक अधिकार के अनुसार, पिछले कुछ सप्ताह में आईसीसी बैठकों में प्रत्येक मानदंड के लिए वेटेज के आवंटन और इस कैलकुलेशन के पीछे के तर्क को बेहतर ढंग से समझने के लिए अतिरिक्त जानकारी मांगी है.' 

PCB ने बयान में आगे कहा कि, 'सभी जरूरी जानकारी, डेटा और फॉर्मूले के अभाव में इतना महत्वपूर्ण निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिया जाना चाहिए'. 

Advertisement

PCB के प्रस्ताव पर अन्य देशों ने किया खारिज 

पीसीबी ने प्रस्ताव दिया था कि मॉडल की मंजूरी के लिए वोटिंग प्रोसेस को अगली आईसीसी बैठक तक स्थगित किया जाना चाहिए. हालांकि, अन्य सदस्य देश पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सुझाव से सहमत नहीं थे, जिसके कारण ICC ने रेवेन्यू मॉडल को अंतिम रूप दे दिया. वहीं पाकिस्तान एश‍िया कप का फाइनल शेड्यूल जल्द जारी कर सकता है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement