Team India playing 11 vs Australia: भारतीय टीम को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है. सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर के स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले ही दिग्गजों ने अपनी-अपनी संभावित प्लेइंग-11 को शेयर किया है. इन दिग्गजों में पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर, वसीम जाफर और पूर्व बीसीसीआई सेलेक्टर सुनील जोशी भी शामिल हैं.
मांजरेकर और जाफर समेत लगभग सभी ने अपनी प्लेइंग 11 में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को जगह नहीं दी है. यानी इनके हिसाब से इन दोनों स्टार प्लेयर्स को डेब्यू के लिए अभी इंतजार करना होगा. मगर सुनील जोशी के ट्वीट ने फैन्स के बीच बवाल मचाया, क्योंकि उन्होंने पुजारा को ही बाहर कर दिया.
जोशी और जाफर ने कुलदीप को चुना
जोशी ने अपनी प्लेइंग-11 में चेतेश्वर पुजारा की जगह सूर्यकुमार यादव को जगह दी. यानी पूर्व सेलेक्टर का मानना है कि टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्या को पहला टेस्ट मैच खेलना चाहिए. जोशी के ट्वीट के बाद कुछ फैन्स उनके सपोर्ट में आए, जबकि कुछ ने विरोध किया.
मगर एक बात जोशी और जाफर में कॉमन रही है. दोनों ने ही अपनी प्लेइंग 11 में अक्षर पटेल को जगह नहीं दी. दोनों ने उनकी जगह कुलदीप यादव को टीम में रखा. जबकि जोशी और मांजरेकर ने अपनी प्लेइंग-11 में रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर शुभमन गिल को रखा है. इन दोनों का मानना है कि केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में आना चाहिए. साथ ही बतौर विकेटकीपर केएस भरत को खेलना चाहिए.
सुनील जोशी की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
संजय मांजरेकर की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
वसीम जाफर की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
नागपुर टेस्ट के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल/शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल/सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पीटर हैंडस्कोम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर/टॉड मर्फी, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड.
टेस्ट सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंडस्कोम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर.
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 2023:
• पहला टेस्ट - 9 फरवरी से 13 फरवरी (नागपुर)
• दूसरा टेस्ट - 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
• तीसरा टेस्ट - 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
• चौथा टेस्ट - 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)
• पहला वनडे - 17 मार्च (मुंबई)
• दूसरा वनडे - 19 मार्च (विशाखापत्तनम)
• तीसरा वनडे - 22 मार्च (चेन्नई)
aajtak.in