Team India Cricket Schedule: 3 महीने में बैक टू बैक क्रिकेट, भारत आएंगी बड़ी 3 टीमें, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

नए साल की शुरुआत से ही टीम इंडिया क्रिकेट के घरेलू सीजन में व्यस्त हो जाएंगी. अगले तीन महीने में श्रीलंका, न्यूजीलैंड और न्यूजीलैंड की टीमें भारत का दौरा करेंगी. बीसीसीआई द्वारा गुरुवार को इसका फुल शेड्यूल जारी किया गया है.

Advertisement
Team India Full Schedule Team India Full Schedule

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

टीम इंडिया इस वक्त बांग्लादेश में वनडे और टेस्ट सीरीज खेल रही है, वनडे सीरीज भारतीय टीम गंवा चुकी है और टेस्ट सीरीज होना बाकी है. लेकिन इस सीरीज के बाद भी भारतीय टीम फ्री नहीं होगी, क्योंकि बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम के घरेलू शेड्यूल को जारी कर दिया गया है. अगले तीन महीने में भारत में मैच खेलने के लिए तीन देशों की टीम आएंगी और मार्च तक लगातार मैच ही मैच होंगे. 

Advertisement

बीसीसीआई द्वारा गुरुवार को श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का शेड्यूल जारी किया गया. श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम जनवरी में भारत का दौरा करेगी. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम फरवरी, मार्च में भारत में रहेगी. 

श्रीलंका को भारत में 3 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज खेलनी है. जबकि न्यूजीलैंड भी 3 वनडे, 3 टी-20 खेलने भारत आ रही है. वहीं ऑस्ट्रेलिया का दौरा बड़ा होने वाला है, क्योंकि यहां 4 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी साथ ही 3 वनडे मैच भी खेले जाने हैं. तीनों टीमों का पूरा शेड्यूल यहां देखें...

श्रीलंका का भारत दौरा 2023:
•    पहला टी20 - 3 जनवरी (मुंबई)
•    दूसरा टी20 - 5 जनवरी (पुणे)
•    तीसरा टी20 - 7 जनवरी (राजकोट)
•    पहला वनडे - 10 जनवरी (गुवाहाटी)
•    दूसरा वनडे - 12 जनवरी (कोलकाता)
•    तीसरा वनडे - 15 जनवरी (तिरुवनंतपुरम)

Advertisement

न्यूजीलैंड का भारत दौरा 2023:
•    पहला वनडे - 18 जनवरी (हैदराबाद)
•    दूसरा वनडे - 21 जनवरी (रायपुर)
•    तीसरा वनडे - 24 जनवरी (इंदौर)
•    पहला टी20 - 27 जनवरी (रांची)
•    दूसरा टी20 - 29 जनवरी (लखनऊ)
•    तीसरा टी20 - 1 फरवरी (अहमदाबाद)

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 2023:
•    पहला टेस्ट - 9 फरवरी से 13 फरवरी (नागपुर)
•    दूसरा टेस्ट - 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
•    तीसरा टेस्ट - 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
•    चौथा टेस्ट - 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)
•    पहला वनडे - 17 मार्च (मुंबई)
•    दूसरा वनडे - 19 मार्च (विशाखापत्तनम)
•    तीसरा वनडे - 22 मार्च (चेन्नई)

बता दें कि साल 2023 में वनडे का वर्ल्ड कप भी होना है, उससे पहले टीम इंडिया लगातार क्रिकेट खेल रही होगी. बीसीसीआई ने अभी तीन महीने का शेड्यूल जारी किया है, वहीं इनके बाद मार्च-अप्रैल में आईपीएल भी होना है. ऐसे में साल 2023 में फैन्स को भरपूर क्रिकेट देखने को मिलेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement