Team India England Tour 2025: गौतम गंभीर के साथ टीम इंड‍िया का पहला बैच इंग्लैंड होगा रवाना, तारीख आ गई सामने

ENG vs IND Test Series 2025: कोच गौतम गंभीर के साथ भारतीय टेस्ट टीम का पहला जत्था इंग्लैंड के लिए रवाना होगा होगा. इसकी तारीख सामने आ गई है. दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से होना है.

Advertisement
Jasprit Bumrah-Gautam Gambhir (Getty) Jasprit Bumrah-Gautam Gambhir (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

ENG vs IND Test Series 2025: इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वर्तमान में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए यात्रा व्यवस्था को अंतिम रूप देने के प्रोसेस में है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) की रिपोर्ट के अनुसार, हेड कोच गौतम गंभीर भारत की टेस्ट टीम के पहले बैच के साथ 6 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे खिलाड़ियों का अगला बैच मौजूदा आईपीएल 2025 सीजन में अपनी प्रतिबद्धताओं और टेस्ट टीम में उनके चयन के आधार पर रवाना होगा. 

Advertisement

र‍िपोर्ट के मुताबिक- भारतीय टीम का सपोर्ट स्टाफ का एक बड़ा हिस्सा इस समय देश में नहीं है. ऐसी संभावना है कि वे सीधे इंग्लैंड में टेस्ट टीम से जुड़ जाएंगे. टेस्ट टीम की आधिकारिक घोषणा होने के बाद टीम के जाने के प्रोग्राम के बारे में अंतिम सूचना खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ दोनों को दी जाएगी. 

भारत-ए टीम 25 मई से चरणों में इंग्लैंड की यात्रा शुरू करेगी. जो खिलाड़ी आईपीएल या इसके प्लेऑफ में भाग नहीं ले रहे हैं, वे प्रस्थान करने वाले पहले बैच का हिस्सा होंगे. शेष खिलाड़ी आईपीएल में भाग लेने के आधार पर बाद की तारीख में भारत ए टीम में शामिल होंगे. भारत-ए टीम की घोषणा पहले इस सप्ताह की शुरुआत में होने की उम्मीद थी. हालांकि संशोधित आईपीएल कार्यक्रम ने अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी अब इसमें बाद में फैसला करेगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोहली टेस्ट क्रिकेट को करना चाहते थे कंटिन्यू, कप्तानी को भी थे तैयार... फ‍िर कहां बिगड़ी बात?

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज हेडिंग्ले के लीड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होने वाली है, जिसका पहला मैच 20 से 24 जून तक होगा. एक सप्ताह के अंतराल के बाद अगला टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में होगा. जहां दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा. ठीक चार दिन बाद तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा. इसके बाद मैनचेस्टर 23 जुलाई से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा. इस सीरीज का 5वां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के 'द ओवल' में खेला जाना है. 

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल 

पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement