किसी को नींद में चलने की आदत, कोई सीन‍ियर्स से हुआ परेशान... आज टीम इंडिया के एक साथ 5 ख‍िलाड़‍ियों का जन्मद‍िन

6 December Team India Cricketers Birthday: टीम इंडिया के 5 ख‍िलाड़‍ियों का आज (6 दिसंबर) जन्मद‍िन हैं, इनमें कई क्रिकेट ख‍िलाड़ी अब भी टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि आज के दिन किन ख‍िलाड़‍ियों का जन्मद‍िन है.

Advertisement
जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर का है आज जन्मद‍िन (Getty) जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर का है आज जन्मद‍िन (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

Team India Cricketers Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 6 दिसंबर (आज) का दिन बेहद 'स्पेशल' है. टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में परचम लहराने वाले पांच खिलाड़ियों का आज जन्मदिन है. इनमें से 3 खिलाड़ी टीम इंडिया के अहम अंग हैं.

वहीं एक ख‍िलाड़ी लंबे अरसे से टीम से बाहर हैं. इनमें से एक ख‍िलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से र‍िटायरमेंट ले चुका है. छह दिसंबर को जन्मदिन वाले इन पांच खिलाड़ियों की ल‍िस्ट में जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, करुण नायर और आरपी सिंह के नाम शामिल हैं.

Advertisement

रवींद्र जडेजा: टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आज 35 साल के हो गए. 6 दिसंबर 1988 को सौराष्ट्र में जन्मे रवींद्र जडेजा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2009 में श्रीलंका के खिलाफ की थी.

जडेजा ने इस वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से खूब प्रभाव‍ित किया, उन्होंने 11 मैचों में 24.87 के एवरेज और 4.25 के इकोनॉमी रेट से 16 विकेट लिए हैं. वो वर्तमान में आईसीसी टेस्ट रैंक‍िंग में नंबर 1 गेंदबाज हैं. जडेजा ने 67 टेस्ट में 2804 रन, 275 विकेट, 197 वनडे में 2756 रन, 220 विकेट और 64टी20 इंटरनेशनल मैच में 457 रन और 51 विकेट लिए हैं. 

जडेजा ने अपनी मां लताबेन को 2005 में खो दिया था. वो सरकारी अस्पताल में नर्स थी, इस समय जडेजा ने क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था. लेकिन पर‍िवार ने उन्हें हिम्मत दी. जडेजा ने शुरुआती क्रिकेट महेंद्र सिंह चौहान से सीखी थीं. जडेजा शुरुआत में सीम गेंदबाज करते थे, पर महेंद्र सिंह के कारण ही उन्होंने स्प‍िन गेंदबाजी करनी शुरू की. शुरुआत में जब वो एक लोकल टूर्नामेंट के लिए मुंबई खेलने जा रहे थे तो उनकी मां लताबेन को डर था कि कहीं वह रात में ट्रेन में चलना ना शुरू कर दे. यह बात जडेजा की मां और बहन ही जानते थे कि वो नींद में चलते थे. एक रिपोर्ट के मुताब‍िक रात में उनकी मां हाथ पकड़कर सोती थीं. 

Advertisement

जसप्रीत बुमराह: दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज 30 साल के हो गए. 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में जन्मे बुमराह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शिरकत करते हैं. बुमराह बैक इंजरी के चलते क्रिकेटिंग एक्शन से दूर भी रहे और उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में वापसी की.
 

जसप्रीत बुमराह अबतक भारत के लिए 30 टेस्ट, 89 वनडे और 62टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जहां उनके नाम क्रमश: 129, 149 और 74 विकेट हैं.  सितंबर 2019 में जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में हैट्रिक बनाई थी. वह क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेंट में हैट्रिक लेने वाले महज तीसरे भारतीय बॉलर हैं. जसप्रीत बुमराह ने 2021 में टीवी प्रस्तोता संजना गणेशन से शादी की थी, उनका एक बेटा अंगद भी है. 

जसप्रीत बुमराह के क्रिकेटर बनने की कहानी काफी स्ट्रगल रहा है. वह जब पांच साल के थे उनके पिता का निधन हो गया. उनकी मां अहमदाबाद में अध्याप‍िका रहीं. कम उम्र में पिता के निधन होने जाने से बुमराह के पर‍िवार को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. 14 साल की उम्र में बुमराह ने क्रिकेटर बनने का सपना देखा. बुमराह के लिए मां को मनाना आसान नहीं था लेकिन बेटे के सपने के आगे मां तैयार हो गईं. फिर बुमराह को क्रिकेटर बनाने की ठान ली, फिर जो कुछ बुमराह ने किया, वह सब कुछ हमारे सामने हैं. 

Advertisement

श्रेयस अय्यर: मुंबई का यह बल्लेबाज आज 29 साल का हो गया. श्रेयस अय्यर ने अब तक भारत के लिए 10 टेस्ट, 58 वनडे और 51 टी20 खेले हैं. जिसमें उनके नाम क्रमश: 666, 2331, रन हैं.  श्रेयस ने इस वर्ल्ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 11 मैचों में 66.25 के एवरेज और 113.24 के स्ट्राइक रेट से 530 रन बनाए. श्रेयस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो 10 साल के थे तब सोसाइटी में रहने वाले सीन‍ियर लड़के उन्हें खेलने का मौका नहीं देते थे नहीं थे, अगर खेलने का मौका भी मिलता था तो तो फील्डिंग पहले करवाते थे. 
 

करुण नायर: करुण नायर मूलत: कर्नाटक के हैं, उनका जन्म राजस्थान के जोधपुर में हुआ था. 32  साल के करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं. हालांकि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं और 2017 के बाद से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं.

उन्होंने अपने करियर के तीसरे ही टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ा था. लेकिन उसके बाद से वह तीन ही टेस्ट मैच खेल पाए हैं. नायर के नाम छह टेस्ट मैचों में 62.33 की औसत से 374 रन दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने दो वनडे इंटरनेशनल में भी शिरकत की, जिसमें उन्होंने कुल 46 रन बनाए हैं. करुण नायर आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. वह पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, आरसीबी जैसी टीमों में भी रह चुके हैं. 

Advertisement

आरपी सिंह: रायबरेली में जन्मे आरपी सिंह आज 38 साल के हो गए. उत्तर प्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने धमाकेदार अंदाज में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. आरपी को 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला. वह अपने पहले ही मैच में 'मैन ऑफ द' मैच रहे. 2007 में पहले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को चैम्पियन बनाने में आरपी की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. आरपी ने 14 टेस्ट मैचों में 40 विकेट चटकाए. पारी में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी- 5/59 रही. इसके अलावा 58 वनडे में उन्होंने 69 और 10 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 15 विकेट झटके. रिटायरमेंट के बाद से आरपी सिंह कमेंट्री जगत में काफी नाम कमा रहे हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement