IPL में सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, तूफानी फिफ्टी जड़ क्रिस गेल-डिविलियर्स के क्लब में हुए शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में रविवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टक्कर हुई. इस मैच में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव का तूफान देखने को मिला. सूर्या ने 28 गेंदों में 54 रनों की तूफानी पारी खेली.

Advertisement
सूर्यकुमार यादव ने पूरे किए 4 हजार आईपीएल रन. सूर्यकुमार यादव ने पूरे किए 4 हजार आईपीएल रन.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में रविवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टक्कर हुई. इस मैच में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव का तूफान देखने को मिला. सूर्या ने 28 गेंदों में 54 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान 4 चौके और 4 छक्के उनके बल्ले से निकले. वहीं, इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में अपने 4 हजार रन भी पूरे किए.

Advertisement

सूर्या के 4 हजार रन पूरे

सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में 4 हजार रन पूरे कर लिए हैं. एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के बाद सूर्या ने सबसे कम गेंदों में ऐसा कारनामा किया है. गेल ने 4 हजार रन पूरे करने के लिए 2653 गेंदों का सामना किया था, जबकि डिविलियर्स ने 2658 गेंदों का सामना किया था. वहीं, सूर्या ने इसे करने के लिए 2705 गेंदों का सामना किया है.

वानखेड़े में सूर्या का जलवा

2023 से सूर्यकुमार यादव का वानखेड़े में शानदार प्रदर्शन रहा है. सूर्या ने 18 पारियों में 780 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 103 नाबाद का है. 

ऑरेंज कप पर सूर्या का कब्जा

ऑरेंज कप यानी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार यादव अब सबसे आगे निकल गए हैं. उन्होंने साई सुदर्शन को पीछे छोड़ दिया है. 10 मैच में सूर्या के बल्ले से अबतक 427 रन निकले हैं, जबकि 8 पारियों में साई ने 417 रन बनाए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जो 9 मैच में 392 रन बनाए हैं. वहीं, निकोलस पूरन के 377 रन हैं. 

Advertisement

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा.

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बदोनी, मयंक यादव, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, आवेश खान.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement